चेन्नई : ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता और AIADMK प्रवक्ता अप्सरा रेड्डी ने कोलाथुर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है. डीएमके प्रमुख और राज्य के विपक्षी नेता एमके स्टालिन जो कि कोलाथुर के मौजूदा विधायक हैं. दोनों के एक ही निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने की संभावना है.
विपक्षी नेता को कड़ी टक्कर देने की रणनीति के तहत सत्तारूढ़ AIADMK ने कोलाथुर निर्वाचन क्षेत्र में ट्रांसजेंडर अप्सरा को मैदान में उतारने की संभावना जताई है. राज्य में प्रमुख दलों के बीच सीट बंटवारे का सौदा जोरों पर है. प्रमुख दल आगामी सप्ताह में अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने के लिए तैयार हैं.
यह भी पढ़ें-जानें क्यों मोदी सरकार के मंत्री और भाजपा सांसद पैसे देकर लेंगे वैक्सीन
डीएमके नीत गठबंधन के तहत आईयूएमएल तीन सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) ने राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन किया है. यह DMK के नेतृत्व वाले गठबंधन में चुनाव लड़ेगी. वहीं डीएमके कांग्रेस, एमडीएमके, वीसीके के साथ सीट शेयर सौदे की बातचीत चल रही है.