अहमदाबाद: गुजरात में अहमदाबाद शहर के वेजलपुर थाना क्षेत्र के श्रीनंदनगर में 6 माह पहले मिली महिला की हत्या के अपराध में शामिल आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सेंट्रल आइडी में उप गुप्तचर अधिकारी के पद पर कार्यरत आरोपी पति ने डेढ़ लाख में सुपारी देकर पत्नी की हत्या को अंजाम दिया. इस मामले में सुपारी लेने वाले एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
बीती 22 जुलाई 2022 को वेजलपुर थाना क्षेत्र के श्रीनंद नगर स्थित घर में मनीषा दुढेला नाम की महिला का शव मिला था. पूरे मामले में मृतका की मां लक्ष्मीबेन ने वेजलपुर में हत्या की तहरीर दी थी. इस मामले में उस वक्त अलग-अलग टीमें तलाशी करने में लगी हुई थीं. एलसीबी की टीम ने 6 अगस्त 2022 को तेलंगाना से खलीलुद्दीन सैयद नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी से पूछताछ में पता चला कि सेंट्रल आईबी में कार्यरत उसके पति राधा कृष्ण मधुकर दुधेला के साथ दो अन्य आरोपी भी इस हत्या कांड में शामिल हैं.
मृतक की मां द्वारा दायर शिकायत के अनुसार, उनकी बेटी मनीषा ने परिवार की मर्जी के खिलाफ वर्ष 2014 में हैदराबाद के पास कडपा गांव के राधाकृष्ण दुधेला के साथ वैवाहिक साइट के माध्यम से प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद वह पति के साथ हैदराबाद चली गई. हालांकि, एक साल तक दोनों के बीच तालमेल नहीं बन पाया, जिसके कारण महिला ने अपने पति को छोड़ दिया और 2015 में अपनी मां के साथ रहने आ गई.
जिसके बाद उसने कोर्ट में पति के खिलाफ गुजारा भत्ता का केस किया और हर महीने 40 हजार रुपये गुजारा भत्ता उसके पति द्वारा उसे दिया जाता था. पत्नी को गुजारा भत्ता न देना पड़े इसलिए उसके पति ने अहमदाबाद में अपनी पत्नी के घर के आसपास निगरानी रखने के लिए तीन व्यक्तियों को भेजा. इसके योजना के तहते एक दिन तीनों में से दो आरोपी महिला के घर में घुस गए और उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमों को तैनात किया है. सेंट्रल आईबी में अधिकारी के पद पर कार्यरत गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश कर 14 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई. डेढ़ लाख रुपये महीना तनख्वाह पाने वाले राधाकृष्ण दुधेला ने पत्नी की हत्या करने वाले के लिए डेढ़ लाख रुपये में सुपारी दी थी. हत्या करने वाला इससे भी पहले भी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका था.
पढ़ें: Kisan Protest: किसानों ने निकाली बिजली की अंतिम यात्रा, सरकार व प्रशासन के खिलाफ दर्ज किया विरोध
अब पुलिस ने कॉल डिटेल और अन्य सबूत मिलने के बाद इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है. गिरफ्तार आरोपी राधाकृष्ण दुढेला ने यह भी बताया कि उसने तीन शादियां की हैं और मृतका मनीषा उसकी दूसरी पत्नी थी. इस संबंध में वेजलपुर थाने के इंस्पेक्टर केबी राजवी ने बताया कि हत्या के अपराध में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर 14 दिन के रिमांड पर लिया गया. अब इस पूरे मामले में रिमांड के दौरान गिरफ्तार आरोपी व अन्य आरोपियों की कॉल डिटेल सहित विभिन्न डिटेल की जांच की जायेगी.