ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड: रुद्रनाथ ट्रैक पर गया UP का छात्र 4 दिन से लापता, SDRF-DDRF की टीम तलाश में जुटी - Student Shreyas missing on Rudranath track

Shreyas from Agra missing in Uttarakhand पिछले चार दिन से रुद्रनाथ ट्रैक पर गए 19 वर्षीय छात्र श्रेयस की तलाश पुलिस प्रशासन कर रही है. 16 अक्टूबर को ट्रैक पर छात्र घना कोहरा होने के कारण रास्ता भटक गया था. तब से छात्र का कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस के साथ ही अब एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीम भी छात्र की तलाश कर रही है.

Student missing on Rudranath track
रुद्रनाथ ट्रैक पर छात्र लापता
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 19, 2023, 11:01 PM IST

चमोली: रुद्रनाथ ट्रैक पर गया आगरा का पॉलिटेक्निक का छात्र रास्ता भटकने से लापता हो गया है. पिछले 4 दिन से पुलिस छात्र की तलाश कर रही है. टीचर ने गोपेश्वर पुलिस को छात्र के लापता होने की सूचना दी है. छात्र अपने टीचर के साथ रुद्रनाथ ट्रैक पर आया था. पिछले 4 दिन से जारी छात्र की तलाश के बाद अब 5वें दिन चमोली पुलिस की एक ओर टीम छात्र की तलाश करेगी. पुलिस द्वारा छात्र के परिजनों को सूचना दे दी गई है. परिजन जल्द ही चमोली पहुंचने के लिए आगरा से निकल गए हैं.

गोपेश्वर पुलिस के एसआई दिनेश पंवार के मुताबिक, 16 अक्टूबर को आगरा (यूपी) का 19 वर्षीय श्रेयस पुत्र भगवान दास निवासी मोहल्ला खतेगी, लोहा मंडी आगरा अपने टीचर सुखपाल के साथ रुद्रनाथ मंदिर के दर्शन के लिए आया था. श्रेयस पॉलिटेक्निक का छात्र है. दोनों सुबह 22 किमी लंबे रुद्रनाथ ट्रैक के लिए रवाना हुए थे. ट्रैकिंग के दौरान सगर गांव पहुंचने पर टीचर सुखपाल थक गए. इस पर श्रेयस ने टीचर से सगर गांव में ही रुकने के लिए कहा.

श्रेयस ने कहा कि वह रुद्रनाथ मंदिर के दर्शन करके जल्द वापस लौटेगा. इसके बाद श्रेयस आगे के लिए रवाना हो गया. काफी देर बाद भी जब श्रेयस वापस नहीं लौटा तो सुखपाल ने श्रेयस से कई बार संपर्क साधने की कोशिश की, लेकिन कोई संपर्क नहीं हो पाया.
ये भी पढ़ेंः रुद्रनाथ की खूबसूरती स्वर्ग से सुंदर, देखिए मनमोहक तस्वीरें

दिनेश पंवार ने टीचर सुखपाल के हवाले से बताया, श्रेयस किडूगांव तक पहुंच गया था. उसके बाद लोल्टी बुग्याल में रास्ता भटक गया. श्रेयस ने व्हाट्सएप के माध्यम से सुखपाल को ये जानकारी दी थी. इसके बाद टीचर सुखपाल ने श्रेयस के लापता होने की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद से एसडीआरएफ, पुलिस और डीडीआरएफ की टीम चार दिनों से श्रेयस की तलाश कर रही है. लेकिन श्रेयस का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस प्रशासन ने श्रेयस के परिजनों को भी सूचना दे दी.

चमोली: रुद्रनाथ ट्रैक पर गया आगरा का पॉलिटेक्निक का छात्र रास्ता भटकने से लापता हो गया है. पिछले 4 दिन से पुलिस छात्र की तलाश कर रही है. टीचर ने गोपेश्वर पुलिस को छात्र के लापता होने की सूचना दी है. छात्र अपने टीचर के साथ रुद्रनाथ ट्रैक पर आया था. पिछले 4 दिन से जारी छात्र की तलाश के बाद अब 5वें दिन चमोली पुलिस की एक ओर टीम छात्र की तलाश करेगी. पुलिस द्वारा छात्र के परिजनों को सूचना दे दी गई है. परिजन जल्द ही चमोली पहुंचने के लिए आगरा से निकल गए हैं.

गोपेश्वर पुलिस के एसआई दिनेश पंवार के मुताबिक, 16 अक्टूबर को आगरा (यूपी) का 19 वर्षीय श्रेयस पुत्र भगवान दास निवासी मोहल्ला खतेगी, लोहा मंडी आगरा अपने टीचर सुखपाल के साथ रुद्रनाथ मंदिर के दर्शन के लिए आया था. श्रेयस पॉलिटेक्निक का छात्र है. दोनों सुबह 22 किमी लंबे रुद्रनाथ ट्रैक के लिए रवाना हुए थे. ट्रैकिंग के दौरान सगर गांव पहुंचने पर टीचर सुखपाल थक गए. इस पर श्रेयस ने टीचर से सगर गांव में ही रुकने के लिए कहा.

श्रेयस ने कहा कि वह रुद्रनाथ मंदिर के दर्शन करके जल्द वापस लौटेगा. इसके बाद श्रेयस आगे के लिए रवाना हो गया. काफी देर बाद भी जब श्रेयस वापस नहीं लौटा तो सुखपाल ने श्रेयस से कई बार संपर्क साधने की कोशिश की, लेकिन कोई संपर्क नहीं हो पाया.
ये भी पढ़ेंः रुद्रनाथ की खूबसूरती स्वर्ग से सुंदर, देखिए मनमोहक तस्वीरें

दिनेश पंवार ने टीचर सुखपाल के हवाले से बताया, श्रेयस किडूगांव तक पहुंच गया था. उसके बाद लोल्टी बुग्याल में रास्ता भटक गया. श्रेयस ने व्हाट्सएप के माध्यम से सुखपाल को ये जानकारी दी थी. इसके बाद टीचर सुखपाल ने श्रेयस के लापता होने की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद से एसडीआरएफ, पुलिस और डीडीआरएफ की टीम चार दिनों से श्रेयस की तलाश कर रही है. लेकिन श्रेयस का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस प्रशासन ने श्रेयस के परिजनों को भी सूचना दे दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.