आगरा : मां की जिंदगी बचाने के लिए एक चिकित्सक ने क्राउड फंडिंग का सहारा लिया है. यह चिकित्सक उत्तर प्रदेश के आगरा की डॉ. अंजलि गुप्ता हैं, जो एसएन मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर हैं. उनकी मां दया गुप्ता साल 2019 से स्तन कैंसर से पीड़ित हैं. उन्हें किमोथेरेपी के लिए महत्वपूर्ण दवाएं चाहिएं, जिनकी कीमत करोड़ों में हैं. डॉ गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है. वहीं, तत्काल मदद के लिए उन्होंने क्राउड फंडिंग अभियान (crowdfunding campaign) भी शुरू कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक, 60 वर्षीया दया गुप्ता मेटास्टेटिक ट्रिपल-नेगेटिव स्तन कैंसर (metastatic triple-negative breast cancer) से पीड़ित है. उनका इलाज एम्स, दिल्ली के डॉ बीआर अम्बेडकर संस्थान रोटरी कैंसर अस्पताल में चल रहा है.
2019 में दया गुप्ता स्तन कैंसर से पीड़ित होने के बाद जनवरी 2021 से डॉक्टरों ने चार अलग-अलग प्रकार की कीमोथेरेपी की कोशिश की है, लेकिन कैंसर फैलने लगा है. आठ दिसंबर को, डॉक्टरों ने दया को चार-चक्र उपचार (doctors recommended a four-cycle treatment) करने की सलाह दी, जिसमें Sacituzumab Govitcan नाम की एक दवा रहती है. चिकित्सकों के मुताबिक, यह उसकी जान बचाने का आखिरी उपाय है.
वहीं, यह दवा भारत में उपलब्ध नहीं है और इसे अमेरिका से मंगवाने पड़ेगी, लेकिन इस इलाज के एक चक्र मे आवश्यक दवा की कीमत 23 लाख रुपये है. यानी पूरे इलाज में लगभग एक करोड़ रुपये खर्च होंगे. हालांकि, क्राउड फंडिंग वेबसाइट इम्पैक्ट गुरु के सहयोग से डॉ गुप्ता ने लगभग 23.69 लाख रुपये जुटा लिये हैं. पिछले 29 दिनों में उन्हें अब भी 76 लाख रुपये से अधिक की जरूरत है.
डॉ अंजलि गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैं अपनी मां को मरते नहीं देख सकती हूं. मैंने कोविड-19 की दोनों लहरों के दौरान सेवा दी है और अपनी स्नातकोत्तर पूरी करने के बाद समाजसेवा की पूरी कोशिश करूंगी. मैं सरकार और लोगों से अनुरोध करती हूं कि मेरी मां की जान बचाने में हमारी मदद करें.