अमरावती : आंध्रप्रदेश के अनंतपुर जिले में रहने वाले वी. सत्यनारायण रेड्डी ने कमाल कर दिया है. उन्होंने 64 साल की उम्र में GATE एग्जाम क्वॉलिफाई कर यह साबित कर दिया है कि पढ़ने के लिए उम्र कोई मायने नहीं रखता है. वी. सत्यनारायण रेड्डी ने GATE एग्जाम में 140वीं रैंक हासिल किया है.
अक्सर यह देखा जाता है कि जब नौकरी करने वाले रिटायर हो जाते हैं तो वह उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए पढ़ाई नहीं करते हैं. इस उम्र में लोगों की रुचि सामाजिक और धार्मिक कार्यों में देखी गई है. मगर आंध्रप्रदेश के रायलसीमा इलाके के अनंतपुर जिले के निवासी वी. सत्यनारायण रेड्डी ने लोगों की सोच बदल दी है. उम्र उनकी शिक्षा में बाधा नहीं बनी. उन्होंने 39 वर्षों तक पंचायती राज विभाग में इंजीनियर के रूप में काम किया. 2018 में डीईई के पद से सेवानिवृत्त हुए. नौकरी से बतौर इंजीनियर रिटायर होने के बाद वी. सत्यनारायण रेड्डी ने जेएनटीयू में एमटेक की डिग्री ली. 2019 में जेएनटीयू सिविल डिवीजन में एमटेक में शामिल हुए और 2022 में पूरा किया. 2022 गेट परीक्षा में जियोमैटिक्स इंजीनियरिंग पेपर में 140 वीं रैंक हासिल की. वह इस समय 64 साल के हैं. उनके दो बेटे और पोते-पोतियां हैं.
सत्यनारायण ने कहा कि गेट (GATE) क्लियर वाले उम्मीदवारों को हायर एजुकेशन में एडमिशन के लिए 3 साल का अवसर मिलेगा. वह आईआईटी बॉम्बे या राउरकेला से रिमोट सेंसिंग कोर्स और जियोग्रॉफिकल इन्फॉर्मेशन सिस्टम (GIS) में एडमिशन लेना चाहते हैं. परिवार के सदस्यों के साथ चर्चा करने के बाद वह तय करेंगे कि कहां पढ़ाई करनी है.
पढ़ें : पेट्रोल महंगा हुआ तो इस शख्स ने शुरू की घोड़े की सवारी, फिर बने शहर के सेलिब्रिटी