हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सीबीएसई की 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द करने के बाद अन्य राज्यों ने भी राज्य बोर्ड की 12वीं की परीक्षा रद्द करना शुरू कर दिया है. हरियाणा, गुजरात और मध्य प्रदेश सरकार ने अपने राज्य बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द करने की घोषणा कर दी है.
हरियाणा सरकार ने राज्य बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया है. शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
पाल ने कहा कि हमने भी राज्य में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द करने का निर्णय लिया है. हम केंद्र द्वारा लिए गए फैसले के साथ हैं और बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया है.
उन्होंने कहा कि राज्य बोर्ड 12वीं कक्षा के छात्रों के नतीजों को संकलित करने के संबंध में कदम उठाएगा और इस बाबत जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा.
अन्य राज्यों ने भी की परीक्षा रद्द
राज्य के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा ने कहा कि गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी राज्य में कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने की घोषणा कर दी.
उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने भी कहा कि सरकार ने राज्य बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया है.
अन्य राज्यों में भी मंथन जारी
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि गोवा सरकार अन्य राज्यों द्वारा लिए गए फैसलों पर गौर करेगी और बुधवार शाम तक कक्षा 12 की गोवा बोर्ड परीक्षाओं पर फैसला लेगी. राज्य इसके लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से भी सलाह लेगी.
राजस्थान में ही गहलोत सरकार शाम 5 बजे केबिनेट की बैठक में इस पर अहम निर्णय ले सकती है. वहीं उत्तर प्रदेश में भी बोर्ड परीक्षा को लेकर फैसला केबिनेट की बैठक में लिया जा सकता है.
मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिहं परमार भी आज राज्य में बोर्ड परीक्षा पर अहम फैसला लेंगे
ये भी पढ़ें : सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द, पीएम मोदी की बैठक में फैसला