देहरादून : उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के विवादित बयान से हर कोई अचंभा है. सीएम के फटी जींस को लेकर दिए गए बयान से बखेड़ा के बाद, उसी कार्यक्रम का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें तीरथ सिंह रावत अपने कॉलेज समय का एक किस्सा सुनाते हुए लड़की के शॉर्ट्स पहनने पर टिप्पणी कर रहे हैं.
इस बयान के बाहर आने के बाद एक बार फिर से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत न केवल राजनेताओं बल्कि सेलिब्रिटीज के निशाने पर आ सकते हैं.
दरअसल, राजधानी में नशा मुक्ति के एक कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने न केवल फटी जींस को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी, बल्कि इसी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने एक और किस्सा सुनाया था.
सीएम तीरथ वीडियो में कह रहे हैं कि जब वह श्रीनगर यूनिवर्सिटी में पढ़ते थे, तब वहां चंडीगढ़ से एक लड़की आई. यह लड़की उत्तराखंड की ही रहने वाली थी, लेकिन पढ़ने श्रीनगर आई थी. उन्होंने आगे कहा कि पूरा यूनिवर्सिटी का कैंपस उस लड़की के आगे-पीछे घूम रहा था. वह उस वक्त कट स्लीव कपड़े पहने हुई थी. उन्होंने सोचा कि यहां ये लड़की पढ़ने आई है या बदन दिखाने.
ये भी पढ़ें: फटी जींस पर सीएम तीरथ का ज्ञान, बोले- पश्चिमी संस्कृति के पीछे पागल युवा
आपको बता दें कि तीरथ सिंह रावत को अभी मुख्यमंत्री बने 10 दिन भी नहीं बीते हैं. लिहाजा, उनका इस तरह का बयान न केवल उत्तराखंड बल्कि देश की राजनीति में उनकी छवि बिगाड़ने का काम कर रहे है. आलम यह है कि अब ट्विटर ट्रेंड के मामले में भी तीरथ सिंह रावत और उत्तराखंड को प्रथम स्थान मिल रहा है.