ETV Bharat / bharat

Congress hath se hath Jodo jansabha: अधिवेशन के बाद कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो जनसभा, दिग्गजों ने मोदी सरकार के खिलाफ भरी हुंकार ! - कांग्रेस का राष्ट्रीय महाधिवेशन

रायपुर में कांग्रेस का अधिवेशन समाप्त हो गया. तीन दिन तक चले इस अधिवेशन के बाद कांग्रेस ने रायपुर में हाथ से हाथ जोड़ो जनसभा की. इस आयोजन में कांग्रेस नेताओं ने मोदी सरकार पर निशाना साधा.

Congress hath se hath Jodo jansabha
कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो जनसभा
author img

By

Published : Feb 26, 2023, 6:13 PM IST

Updated : Feb 26, 2023, 7:17 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

रायपुर: कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद का नारा लगाकर भूपेश बघेल ने अपना संबोधन शुरू किया. भूपेश बघेल ने कहा कि '' तीन दिन से कांग्रेस का राष्ट्रीय महाधिवेशन में आयोजन हुआ. अधिवेशन में अनुसूचित जाति, जनजाति, दलित, पिछड़ों को सभी पदों में 50 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा. इसमें महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण मिलेगा. कृषि नीति, विदेश नीति, सामाजिक न्याय समेत 6 प्रस्ताव पर चर्चा हुई.

खड़गे ने क्या कहा: मल्लिकार्जुन खड़गे ने ब्लॉक अध्यक्ष से राष्ट्रीय अध्यक्ष तक का सफर तय किया है. वे लगातार देश में दौरा कर रहे हैं. आम जनता के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं. राहुल गांधी और कांग्रेस की राह पर छत्तीसगढ़ सरकार काम कर रही है.

भूपेश बघेल ने कहा कि कका अभी जिंदा है: राहुल गांधी ने 2500 रुपए देने का वादा किया था. इस साल 2640 रुपए में धान खरीदी हुई है. अगले साल 2800 रुपए मिलेगा. छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा देने का काम हम कर रहे हैं. हम सभी को साथ में लेकर चल रहे हैं. भूपेश ने मंच से कहा कि काका अभी जिंदा है. आखिर में उन्होंने फिर नारा लगवाया ''छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया''.

प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार को घेरा: हाथ से हाथ जोड़ो जनसभा में प्रियंका गांधी ने कहा कि '' संविधान आपको व्यक्तिगत आजादी और धार्मिक आजादी देता है. संविधान की मजबूती का काम विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका और मीडिया करता है. लेकिन हाल के दिनों में सरकार ने मीडिया को दबाकर रखा है. न्यायपालिका पर दबाव डालने का काम किया गया है. कई मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी बात करना चाहती है लेकिन सरकार उन चर्चाओं को रोकने का काम करती है. हमारे नेताओं की सदन में कही बातों को रिकॉर्ड से मिटाने का काम हो रहा है.

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी का संबोधन

ये भी पढ़ें: 85th session of Congress: रायपुर कांग्रेस महाधिवेशन के तीन दिन की पूरी कहानी, जानिए किस दिन क्या हुआ ?

छत्तीसगढ़ में लगातार ईडी के छापे पड़े: प्रियंका गांधी ने कहा कि छ्तीसगढ़ में ईडी और इनकम टैक्स के छापे पड़े हैं. हमारे नेताओं पर दवाब डाला जा रहा है. लेकिन हमारे कार्यकर्ता इससे डरने वाले नहीं है.

अशोक गहलोत ने छत्तीसगढ़िया की तारीफ की: हाथ से हाथ जोड़ो सभा में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि" नरेगा, फूड सिक्योरिटी एक्ट, जंगल से जुड़े कानून को हमारी सरकार के दौरान मंजूरी मिली. छत्तीसगढ़ में फ्रीडम फाइटर्स ने देश की आजादी में अहम योगदान दिया. यहां शहीद वीर नारायण सिंह के नाम से नगर बसाया गया. यहां के अधिवेशन को हमेशा याद रखा जाएगा. इसका इतिहास बनाया जाएगा. आप लोग यहां आए शामिल हुए. आप सबको बहुत बहुत धन्यवाद देते हैं. इस अधिवेशन को सफल बनाने में आपने जो योगदान दिया. इसके लिए आपको बधाई"

राजस्थान सीएम अशोक गहलोत का बयान

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

रायपुर: कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद का नारा लगाकर भूपेश बघेल ने अपना संबोधन शुरू किया. भूपेश बघेल ने कहा कि '' तीन दिन से कांग्रेस का राष्ट्रीय महाधिवेशन में आयोजन हुआ. अधिवेशन में अनुसूचित जाति, जनजाति, दलित, पिछड़ों को सभी पदों में 50 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा. इसमें महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण मिलेगा. कृषि नीति, विदेश नीति, सामाजिक न्याय समेत 6 प्रस्ताव पर चर्चा हुई.

खड़गे ने क्या कहा: मल्लिकार्जुन खड़गे ने ब्लॉक अध्यक्ष से राष्ट्रीय अध्यक्ष तक का सफर तय किया है. वे लगातार देश में दौरा कर रहे हैं. आम जनता के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं. राहुल गांधी और कांग्रेस की राह पर छत्तीसगढ़ सरकार काम कर रही है.

भूपेश बघेल ने कहा कि कका अभी जिंदा है: राहुल गांधी ने 2500 रुपए देने का वादा किया था. इस साल 2640 रुपए में धान खरीदी हुई है. अगले साल 2800 रुपए मिलेगा. छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा देने का काम हम कर रहे हैं. हम सभी को साथ में लेकर चल रहे हैं. भूपेश ने मंच से कहा कि काका अभी जिंदा है. आखिर में उन्होंने फिर नारा लगवाया ''छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया''.

प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार को घेरा: हाथ से हाथ जोड़ो जनसभा में प्रियंका गांधी ने कहा कि '' संविधान आपको व्यक्तिगत आजादी और धार्मिक आजादी देता है. संविधान की मजबूती का काम विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका और मीडिया करता है. लेकिन हाल के दिनों में सरकार ने मीडिया को दबाकर रखा है. न्यायपालिका पर दबाव डालने का काम किया गया है. कई मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी बात करना चाहती है लेकिन सरकार उन चर्चाओं को रोकने का काम करती है. हमारे नेताओं की सदन में कही बातों को रिकॉर्ड से मिटाने का काम हो रहा है.

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी का संबोधन

ये भी पढ़ें: 85th session of Congress: रायपुर कांग्रेस महाधिवेशन के तीन दिन की पूरी कहानी, जानिए किस दिन क्या हुआ ?

छत्तीसगढ़ में लगातार ईडी के छापे पड़े: प्रियंका गांधी ने कहा कि छ्तीसगढ़ में ईडी और इनकम टैक्स के छापे पड़े हैं. हमारे नेताओं पर दवाब डाला जा रहा है. लेकिन हमारे कार्यकर्ता इससे डरने वाले नहीं है.

अशोक गहलोत ने छत्तीसगढ़िया की तारीफ की: हाथ से हाथ जोड़ो सभा में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि" नरेगा, फूड सिक्योरिटी एक्ट, जंगल से जुड़े कानून को हमारी सरकार के दौरान मंजूरी मिली. छत्तीसगढ़ में फ्रीडम फाइटर्स ने देश की आजादी में अहम योगदान दिया. यहां शहीद वीर नारायण सिंह के नाम से नगर बसाया गया. यहां के अधिवेशन को हमेशा याद रखा जाएगा. इसका इतिहास बनाया जाएगा. आप लोग यहां आए शामिल हुए. आप सबको बहुत बहुत धन्यवाद देते हैं. इस अधिवेशन को सफल बनाने में आपने जो योगदान दिया. इसके लिए आपको बधाई"

राजस्थान सीएम अशोक गहलोत का बयान
Last Updated : Feb 26, 2023, 7:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.