ETV Bharat / bharat

रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद चिदंबरम ने कहा, 'मोदी है, मुमकिन है'

पेट्रोल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम पर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मोदी है,तो मुमकिन है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

चिदंबरम
चिदंबरम
author img

By

Published : Jul 1, 2021, 7:09 PM IST

नई दिल्ली : देश के विभिन्न हिस्सों में पेट्रोल की कीमतों (petrol prices) में सौ का आंकड़ा पार करने के बाद, पिछले कुछ महीनों में रसोई गैस की कीमतों (LPG prices) में भी तेजी आई है. इसपर कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम (former finance minister P. Chidambaram) ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, 'मोदी है,तो मुमकिन है.'

उन्होंने आगे कहा कि देखिए कीमतें कैसे बढ़ी हैं. मोदी की सरकार और एलपीजी की कीमतें 2020 से 2021 तक, नवंबर 2020 में 594 रुपये से 1 जुलाई, 2021 तक 834 रुपये हो गई है.

  • Mr Modi’s government and LPG prices in 2020 to 2021:

    🔸Nov 30, 2020: ₹594
    🔸Dec 1, 2020: ₹644
    🔸Jan 1, 2021: ₹694
    🔸Feb 4, 2021: ₹719
    🔸Feb 15, 2021: ₹769
    🔸Mar 1, 2021: ₹819
    🔸July 1, 2021: ₹834

    Modi hai, mumkin hai!

    — P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) July 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी की है. दिल्ली में अब घरेलू सिलेंडर की कीमत 834.50 रुपये होगी. संशोधित दर 1 जुलाई से लागू है.

दूसरी ओर, राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को पेट्रोल की कीमत 98.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.18 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

यह भी पढ़ें- जनता को राहत देने के लिए रसोई गैस की कीमतें कम करे मोदी सरकार : कांग्रेस

1 मई को 90.40 रुपये प्रति लीटर की कीमत से शुरू होकर अब राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 98.81 रुपये प्रति लीटर हो गई है, पिछले 60 दिनों में 8.41 रुपये प्रति लीटर की बढोत्ततरी हुई है. इसी तरह, दिल्ली में डीजल की कीमत भी पिछले दो महीनों में 8.45 रुपये प्रति लीटर की बढोत्तरी के साथ 89.18 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

(आईएएनएस)

नई दिल्ली : देश के विभिन्न हिस्सों में पेट्रोल की कीमतों (petrol prices) में सौ का आंकड़ा पार करने के बाद, पिछले कुछ महीनों में रसोई गैस की कीमतों (LPG prices) में भी तेजी आई है. इसपर कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम (former finance minister P. Chidambaram) ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, 'मोदी है,तो मुमकिन है.'

उन्होंने आगे कहा कि देखिए कीमतें कैसे बढ़ी हैं. मोदी की सरकार और एलपीजी की कीमतें 2020 से 2021 तक, नवंबर 2020 में 594 रुपये से 1 जुलाई, 2021 तक 834 रुपये हो गई है.

  • Mr Modi’s government and LPG prices in 2020 to 2021:

    🔸Nov 30, 2020: ₹594
    🔸Dec 1, 2020: ₹644
    🔸Jan 1, 2021: ₹694
    🔸Feb 4, 2021: ₹719
    🔸Feb 15, 2021: ₹769
    🔸Mar 1, 2021: ₹819
    🔸July 1, 2021: ₹834

    Modi hai, mumkin hai!

    — P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) July 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी की है. दिल्ली में अब घरेलू सिलेंडर की कीमत 834.50 रुपये होगी. संशोधित दर 1 जुलाई से लागू है.

दूसरी ओर, राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को पेट्रोल की कीमत 98.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.18 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

यह भी पढ़ें- जनता को राहत देने के लिए रसोई गैस की कीमतें कम करे मोदी सरकार : कांग्रेस

1 मई को 90.40 रुपये प्रति लीटर की कीमत से शुरू होकर अब राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 98.81 रुपये प्रति लीटर हो गई है, पिछले 60 दिनों में 8.41 रुपये प्रति लीटर की बढोत्ततरी हुई है. इसी तरह, दिल्ली में डीजल की कीमत भी पिछले दो महीनों में 8.45 रुपये प्रति लीटर की बढोत्तरी के साथ 89.18 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.