किशनगढ़ (अजमेर). राजस्थान में अजमेर जिले के किशनगढ़ स्थित राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. खाने में मरी हुई छिपकली तो कभी कीड़ा निकलने की घटना से सीयूआर के छात्रों में रोष है. वहीं, अभिभावक भी विद्यार्थियों के स्वास्थ को लेकर चिंतित हैं. हालांकि, कुलपति ने खाने में छिपकली पाई जाने के बाद दोबारा ऐसी घटना नहीं होने का आश्वासन दिया था, लेकिन दो दिन बाद ही डिनर में कीड़े मिलने की घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
बता दें कि कुछ माह पहले भी कीड़े मिलने की घटना सामने आ चुकी है. सोशल मीडिया पर सीयूआर के छात्रों ने इस घटना को शेयर कर कुलपति से कार्रवाई की मांग की है. राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय बांदरसिंदरी में सबसे पहले कीड़ा निकलने की घटना कुछ माह पहले सामने आई थी. इसके बाद दो दिन पहले मेस के खाने में मरी हुई छिपकली निकलने की घटना सामने आई और अब खाने में कीड़ा निकलने का मामला सामने आया है. सीयूआर की सोशल साइट पर किसी विद्यार्थी ने फोटो शेयर करने के साथ ही कुलपति से कार्रवाई की मांग की है.
हाल ही में दो दिन पहले मेस के खाने में मरी हुई छिपकली मिलने के मामले में कुलपति प्रो. आनंद भालेराव ने बयान जारी किया था कि यह सूचना प्राप्त हुई है और इस मामले को हमने गंभीरता से लिया है और प्रशासन द्वारा इसकी जांच की जा रही है. हालांकि, मेस में साफ-सफाई का खास ध्यान रखा जाता है, इसके बावजूद भी किसी प्रकार की कमी सामने आती है या किसी प्रकार की लापरवाही हुई है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना दोबारा ना हो. वहीं, कीडे़ मिलने की घटना को लेकर कुलपति प्रोफेसर आनंद भालेराव ने रविवार को कहा कि मेस में आए दिन हो रही गड़बड़ियों को लेकर जांच कमेटी बिठाई गई है और मेस संचालक को नोटिस दिया गय है. मामले की जांच जारी है, दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई जाएगी.
विद्यार्थियों में रोष, अभिभावक चिंतित : किशनगढ़ के राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय में देश के कोने-कोने से विद्यार्थी पढ़ने के लिए आते हैं. विद्यार्थियों की आवास और भोजन की व्यवस्था विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से की जाती है. विद्यार्थियों का भोजन यूनिवर्सिटी परिसर में ही मेस में तैयार किया जाता है, लेकिन यहां विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर प्रश्न खड़े हो रहे हैं. विद्यार्थियों में इस तरह की घटना को लेकर रोष है वहीं उनके अभिभावकों में स्वास्थ्य को लेकर चिंता है. विद्यार्थियों ने उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ का सेंट्रल यूनिवर्सिटी प्रशासन पर आरोप लगाया है. सीयूआर के विद्यार्थियों ने सोशल मीडिया पर फिर से खाने में किड़ा निकलने की फोटो वायरल की है और पोस्ट कर लिखा है कि कुलपति जी आपने तो आश्वासन दिया था कि गुणवत्तापूर्ण भोजन मिलेगा, लेकिन फिर से डीनर के अंदर कीड़ा परोसा हुआ मिला है.
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने भी उठाई थी मांग : एबीवीपी के डेलिगेशन ने भी सीयूआर प्रशासन को ज्ञापन सौंप सख्त कार्रवाई की मांग की थी. जिस पर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. आनंद भालेराव ने एक्शन लेते हुए जांच कमेटी का गठन कर मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. वहीं, मीडिया को दिए गए बयान में कहा था कि ऐसी घटनाओं की दोबारा पुनरावृत्ति ना हो, इसके लिए सीयूआर प्रशासन सख्त रहेगा, लेकिन एक बार फिर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल स्थित बी3 मेस में फिर से खाने में कीड़ा निकलने की घटना सामने आई है.