एर्नाकुलम : केरल के एर्नाकुलम जिले के एदथला ग्राम पंचायत के अधिकांश हिस्सों में अफ्रीकी घोंघा (African snail ) घुसपैठ ने यहां के कृषि क्षेत्रों को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है.
पंचायत के अध्यक्ष प्रीजा कुंजुमोन ने कहा कि एदथला ग्राम पंचायत अधिकारी फसलों को बचाने के लिए इस मामले का हल निकालने को कोशिश कर रहे हैं.
अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि वे प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे और क्षेत्र में घोंघा समस्या के समाधान का सुझाव देंगे.
पंचायत अध्यक्ष प्रीजा ,पंचायत सदस्य सुमा सथार और नौशाद ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग से रिपोर्ट मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
अफ्रीकी घोंघे के खतरे के कारण लंबे समय से लोग पीड़ित हैं. हालांकि यह मुद्दा पिछले प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत किया गया था, लेकिन अभी तक कुछ भी समाधान नहीं किया गया.
पढ़ें - बेंजामिन फ्रैंकलिन के जन्मदिन पर, जाने इनसे जुड़ी रोचक बातें
हाल ही में इस मुद्दे को फिर से नवनिर्वाचित पंचायत प्रशासन के समक्ष उठाया गया है. फसलों को नष्ट करने के अलावा अफ्रीकी घोंघे यहां रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर रहे हैं.