दोहा (कतर): मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफगानिस्तान की राष्ट्रीय युवा टीम के लिए खेल चुके फुटबॉलर जकी अनवारी (Zaki Anwari) की काबुल से भागने की कोशिश के दौरान एक अमेरिकी विमान से गिरने के बाद मौत हो गई.
फ्रांस 24 (France 24) के मुताबिक, सोमवार को अमेरिकी सैन्य विमान से गिरने के बाद 19 वर्षीय फुटबॉलर जकी की मौत हो गई. अफगान राष्ट्रीय फुटबॉल टीम से जुड़े एक फेसबुक पेज में 18 अगस्त को यह जानकारी दी गई.
फ्रांस 24 के अनुसार, अफगानिस्तान के शारीरिक शिक्षा और खेल महानिदेशालय ने युवा फुटबॉलर की मौत की पुष्टि की है.
जकी अनवारी 16 साल की उम्र में राष्ट्रीय युवा टीम में शामिल हुए थे. युवा फुटबॉलर के निधन की खबर के बाद लोग सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
सोमवार को काबुल एयरपोर्ट का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया था, जिसमें अमेरिकी वायुसेना के विमान सी-17 ग्लोबमास्टर के काबुल हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद कम से कम तीन अफगान नागरिक विमान से गिर गए थे. ये सभी देश से भागने की कोशिश में विमान से चिपक गए थे.
वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि हताश अफगान नागरिक या तो सी-17 के अंडरकैरिज या विमान के लैंडिंग गियर से चिपके हुए थे और टेक-ऑफ के दौरान भारी जी-फोर्स के कारण गिर गए.
यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान : जान बचाने के लिए विमान के चक्के से लटके लोग
देश से भागने की कोशिश में काबुल हवाई अड्डे पर सोमवार और मंगलवार को कम से कम 10 अफगान नागरिक मारे गए और कई घायल हुए हैं. तालिबान द्वारा रविवार को काबुल पर कब्जा करने के बाद देश से भागने की कोशिश में हजारों लोगों एयरपोर्ट पर पहुंच गए और उड़ानें पकड़ने की कोशिश की.