जोधपुर. शहर के माता का थान थाना क्षेत्र में शनिवार शाम करीब 6:00 बजे आपसी रंजिश के चलते एक वकील की सरे राह चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इतना ही नहीं वकील के मरने के बाद पत्थर से उसका सिर कुचल दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है. बता दें कि यह घटना मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पहुंचने से ठीक पहले हुई. इससे पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया.
एडीसीपी ईस्ट नाजिम अली ने बताया कि माता का थान थाना क्षेत्र के परिहार नगर निवासी वकील जुगराज चौहान का लंबे समय से उन्हीं के समाज के अनिल और मुकेश से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले जुगराज के बेटे की सड़क दुर्घटना मौत हुई थी. इसका आरोप लगाते हुए जुगराज ने मुकेश और अनिल पर केस कर रखा था. इसको लेकर आए दिन दोनों को नोटिस दिए जा रहे थे.
मारपीट कर चाकू से किए वार : वकील की शिकायत पर जांच भी बदली गई. इससे परेशान होकर शनिवार शाम करीब 5:45 बजे भदवासिया अस्पताल के पास बाइक से जा रहे जुगराज चौहान को अनिल और मुकेश ने रोका और उसके साथ मारपीट की. इसके बाद उसके पेट पर चाकू से कई वार किए. जब जुगराज की मौत हो गई तो भारी पत्थर उसके सिर पर मारा और वहां से भाग गए.
शनिवार शाम को ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जोधपुर पहुंचने से ठीक पहले हुई घटना की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट पर पुलिस अधिकारियों में हलचल मच गई. आनन-फानन में अधिकारी मौके के लिए रवाना किया गया. माता का थान पुलिस मौके पर पहुंची तो शव का चेहरा बुरी तरह खराब हो चुका था. मृतक के पर्स के आधार पर उसकी पहचान जुगराज चौहान के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को शिनाख्त के बाद अस्पताल पहुंचाया. मृतक के परिजनों ने अनिल और मुकेश पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस की टीम ने दोनों आरोपियों को दस्तयाब कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.