ETV Bharat / bharat

नौसेना की बढ़ेगी ताकत, तीन उन्नत हेलीकॉप्टर 'एएलएच एमके थ्री' हुए शामिल - Indian Naval Station- INS

भारतीय नौसेना ने स्वदेश में निर्मित 3 उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर 'एएलएच एमके थ्री' को सोमवार को अपने बेड़े में शामिल किया जिनका इस्तेमाल समुद्री क्षेत्र पर निगरानी रखने और तटीय सुरक्षा के लिए किया जाएगा.

हल्के हेलीकॉप्टर 'एएलएच एमके थ्री'
हल्के हेलीकॉप्टर 'एएलएच एमके थ्री'
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 11:06 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने स्वदेश में निर्मित 3 उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (advanced light helicopter) 'एएलएच एमके थ्री' (ALH MK III) को सोमवार को अपने बेड़े में शामिल किया जिनका इस्तेमाल समुद्री क्षेत्र पर निगरानी रखने और तटीय सुरक्षा के लिए किया जाएगा.

एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited-HAL) द्वारा निर्मित इन हेलीकॉप्टरों को विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) में स्थित पूर्वी नौसेना कमान (Eastern Naval Command) के भारतीय नौसैनिक स्टेशन (Indian Naval Station- INS) देगा में शामिल किया गया.

तीन उन्नत हेलीकॉप्टर 'एएलएच एमके थ्री' नौसेना में शामिल
तीन उन्नत हेलीकॉप्टर 'एएलएच एमके थ्री' नौसेना में शामिल

पढ़ेंः बिहार में दलित सियासत पर मांझी की चुप्पी पर विपक्ष का तंज

नौसेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इन समुद्री निगरानी और तटीय सुरक्षा हेलीकॉप्टरों को शामिल करने के साथ ही पूर्वी नौसैनिक कमान की क्षमता में वृद्धि हुई है. एएलएच एमके थ्री हेलीकॉप्टरों में वह विशेषताएं हैं जो इससे पहले नौसेना के भारी, 'मल्टी-रोल' हेलीकॉप्टरों में होती थी.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने स्वदेश में निर्मित 3 उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (advanced light helicopter) 'एएलएच एमके थ्री' (ALH MK III) को सोमवार को अपने बेड़े में शामिल किया जिनका इस्तेमाल समुद्री क्षेत्र पर निगरानी रखने और तटीय सुरक्षा के लिए किया जाएगा.

एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited-HAL) द्वारा निर्मित इन हेलीकॉप्टरों को विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) में स्थित पूर्वी नौसेना कमान (Eastern Naval Command) के भारतीय नौसैनिक स्टेशन (Indian Naval Station- INS) देगा में शामिल किया गया.

तीन उन्नत हेलीकॉप्टर 'एएलएच एमके थ्री' नौसेना में शामिल
तीन उन्नत हेलीकॉप्टर 'एएलएच एमके थ्री' नौसेना में शामिल

पढ़ेंः बिहार में दलित सियासत पर मांझी की चुप्पी पर विपक्ष का तंज

नौसेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इन समुद्री निगरानी और तटीय सुरक्षा हेलीकॉप्टरों को शामिल करने के साथ ही पूर्वी नौसैनिक कमान की क्षमता में वृद्धि हुई है. एएलएच एमके थ्री हेलीकॉप्टरों में वह विशेषताएं हैं जो इससे पहले नौसेना के भारी, 'मल्टी-रोल' हेलीकॉप्टरों में होती थी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.