नई दिल्ली : कमांडर इन चीफ, अंडमान और निकोबार कमांड (सिनकैन) लेफ्टिनेंट जनरल अजय सिंह (Lt Gen Ajay Singh) द्वारा पोर्ट ब्लेयर में औपचारिक रूप से स्वदेशी उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (Indigenous Advanced Light Helicopter) MK III को शामिल किया गया.
यह भी पढ़ें- बगदाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रॉकेट से हमला
एएलएच एमके III विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा निर्मित है और आत्मनिर्भर भारत की ओर सरकार की नीति के अनुरूप सैन्य विमान के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक जबरदस्त छलांग का प्रतिनिधित्व करता है. अब तक इनमें से 300 से अधिक विमान एचएएल द्वारा तैयार किए गए हैं और सशस्त्र बलों द्वारा उड़ाए जा रहे हैं. इसके विभिन्न रूपों में एमके III संस्करण समुद्री भूमिका वाला संस्करण है जिसमें अत्याधुनिक सेंसर और हथियार शामिल हैं जो समुद्र में भारत के कौशल को नई उड़ान देंगे.
(PTI)