नई दिल्ली : आदिपुरुष फिल्म के डॉयलॉग्स को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. ओम राउत द्वारा निर्देशित रामायण पर आधारित फिल्म 'आदिपुरुष' के संवादों ने नए विवादों को जन्म दे दिया है. देश के कई राजनेताओं, अभिनेताओं और धार्मिक संगठनों ने इसको लेकर कड़ा विरोध जताया है. कहा जा रहा है फिल्म में टपोरी भाषा का प्रयोग किया गया है जो रामायण जैसे हिंदू धर्म के पवित्र ग्रंथ पर आधारित फिल्म को शोभा नहीं देता है. हालांकि कई लोगों का मानना है कि यह नए जमाने की रामायण है, इसलिए आम-बोलचाल वाली भाषा का प्रयोग किया गया है. जिससे अधिक से अधिक लोग इससे खुद को जोड़ सके और आसानी से रामायण की पौराणिक कथा को जान सके. अब इस विवाद में बॉलीवुड के मशहूर गायक सोनू निगम भी कूद गए हैं.
-
इस देश को दो ही लोगों से खतरा है...
— Sonu Nigam (@SonuNigamSingh) June 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
एक जात वालों से और दूसरा जमात वालों से।
ईश्वर सद्बुद्धि दे। https://t.co/IqHmVaom8Z
">इस देश को दो ही लोगों से खतरा है...
— Sonu Nigam (@SonuNigamSingh) June 17, 2023
एक जात वालों से और दूसरा जमात वालों से।
ईश्वर सद्बुद्धि दे। https://t.co/IqHmVaom8Zइस देश को दो ही लोगों से खतरा है...
— Sonu Nigam (@SonuNigamSingh) June 17, 2023
एक जात वालों से और दूसरा जमात वालों से।
ईश्वर सद्बुद्धि दे। https://t.co/IqHmVaom8Z
बॉलीवुड गायक सोनू निगम ने भी एक आदिपुरुष फिल्म को लेकर एक ट्वीट किया है. उन्होंने इसमें लिखा है कि, 'इस देश को दो ही लोगों से खतरा है... एक जात वालों से और दूसरा जमात वालों से. ईश्वर सद्बुद्धि दे'. सोनू निगम ने आजाद सेना के अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला के ट्वीट को रिट्वीट किया है. अपने इस ट्वीट में अभिषेक ने लिखा है, 'आप सभी आदिपुरुष फिल्म का जितना हो सके विरोध करिये या समर्थन करिये क्योंकि यह आपकी स्वतंत्रता हैं. किंतु अगर ब्राह्मण समाज के उभरते चेहरे मनोज मुंतशिर का विरोध करेंगे तो करारा जवाब मिलेगा'.
बता दें कि मनोज मुंतशिर का पूरा नाम मनोज मुंतशिर शुक्ला है, और वो ब्राह्मण हैं. अब जब फिल्म के डायलॉग्स को लेकर मनोज को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, जो कुछ लोग इसे जाति से जोड़कर देख रहे हैं और मान रहे हैं कि यह अपनाम मनोज मुंतशिर शुक्ला का नहीं बल्कि पूरे ब्राह्मण समाज का हो रहा है. जिसको लेकर सोनू निगम में ट्विट कर अपना विरोध जताया है.
इन सभी विवादों के बीच फिल्म की बंपर कमाई जारी है. प्रोडक्शन बैनर टी-सीरीज ने कहा कि 'प्रभास-स्टारर इस फिल्म ने हिंदी में बनी किसी भी फिल्म द्वारा देश भर में एक दिन में सबसे अधिक कमाई करने का रिकॉर्ड बनाया है'. बयान में कहा गया है, 'सिनेमा से भरपूर 'आदिपुरुष' ने बॉक्स ऑफिस पर व्यापक प्रभाव पैदा किया है. इस महान कृति ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 140 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग के साथ दिल जीत लिया है'.
-
Biggest Opening Day Worldwide Collection for Bollywood films
— 𝗳𝗶𝗹𝗺𝘆𝗻𝗲𝘄𝘀𝗻𝗲𝘁𝘄𝗼𝗿𝗸 (@Filmynews11) June 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
1. #Adipurush - 140 cr
2. #Pathaan - 106 cr
3. #ThugsofHindostan - 79 cr
4. #Brahmastra - 75 cr pic.twitter.com/6ykxtXxp2n
">Biggest Opening Day Worldwide Collection for Bollywood films
— 𝗳𝗶𝗹𝗺𝘆𝗻𝗲𝘄𝘀𝗻𝗲𝘁𝘄𝗼𝗿𝗸 (@Filmynews11) June 17, 2023
1. #Adipurush - 140 cr
2. #Pathaan - 106 cr
3. #ThugsofHindostan - 79 cr
4. #Brahmastra - 75 cr pic.twitter.com/6ykxtXxp2nBiggest Opening Day Worldwide Collection for Bollywood films
— 𝗳𝗶𝗹𝗺𝘆𝗻𝗲𝘄𝘀𝗻𝗲𝘁𝘄𝗼𝗿𝗸 (@Filmynews11) June 17, 2023
1. #Adipurush - 140 cr
2. #Pathaan - 106 cr
3. #ThugsofHindostan - 79 cr
4. #Brahmastra - 75 cr pic.twitter.com/6ykxtXxp2n
5 भाषाओं में बीते शुक्रवार को रिलीज की गई 3डी फिल्म आदिपुरुष में प्रभास ने राघव, कृति सेनन ने जानकी और सैफ अली खान ने लंकेश के रूप में अभिनय किया है. इसे टी-सीरीज के भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. वहीं इसके डायरेक्टर ओम राउत हैं.