ETV Bharat / bharat

हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों का हुजूम, कोरोना नियमों की उड़ीं धज्जियां - DGP Sanjay Kundu

हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की बढ़ती तादाद अब चिंता का विषय बन गई है. प्रदेश में घूमने आए पर्यटक आए दिन सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड गाइडलाइन की अवहेलना करते नजर आ रहे हैं. इसे देखते हुए प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने सूबे के छह प्रमुख पर्यटन स्थलों में स्थानीय पुलिस की मदद के लिए अतिरिक्त बटालियन पुलिस बल तैनात करने का फरमान जारी किया हैं.

कोरोना नियमों की उड़ीं धज्जियां
कोरोना नियमों की उड़ीं धज्जियां
author img

By

Published : Jul 11, 2021, 12:00 AM IST

शिमला : हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की बढ़ती तादाद अब चिंता का विषय बन गई है. प्रदेश में बढ़ते पर्यटकों की संख्या को देखते हुए कोरोना संक्रमण के फिर से फैलने की आशंका बन गई है. केंद्र सरकार भी हिमाचल में पर्यटकों के जमावड़े को लेकर चिंता जता चुकी है. हिमाचल में घूमने आए पर्यटक आए दिन सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) व कोविड गाइडलाइन (Covid Guideline) की अवहेलना करते नजर आ रहे हैं.

इसे देखते हुए प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने सूबे के छह बड़े पर्यटन स्थलों में स्थानीय पुलिस की मदद के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने का फरमान जारी किया है. डीजीपी संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu) ने पुलिस की विभिन्न बटालियन के प्रमुखों को अपने जवानों को पर्यटक स्थलों में भेजने के निर्देश दिए हैं. पर्यटक स्थलों में शिमला, मनाली, धर्मशाला, कसौली, डलहौजी और रोहतांग टनल में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. इन स्थलों में आजकल पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है.

पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि छठी रिजर्व बटालियन कोलर, 5वीं रिजर्व बटालियन बस्सी, प्रथम रिजर्व बटालियन बनगढ़, तृतीय रिजर्व बटालियन पंडोह और चतुर्थ रिजर्व बटालियन जंगलबेरी से पुलिस जवानों की तैनाती शिमला, धर्मशाला, मैक्लोडगंज, डलहौजी, कसौली और रोहतांग टनल में की जाएगी. इन स्थलों में बटालियन के जवान 11 जुलाई से 31 अगस्त तक ड्यूटी देंगे.

वहीं, शिमला पुलिस ने पर्यटकों और स्थानीय निवासियों से मास्क पहनने और शारीरिक दूरी बनाए रखने सहित COVID19 प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया.

पढ़ें - पर्यटन स्थलों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोविड नियमों का सख्त अनुपालन का निर्देश

इस बीच सप्ताहांत पर हिमाचल प्रदेश के कुफरी में सबसे अधिक पर्यटक वहां पहुंचे.

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के एक कर्मचारी का कहना है कि सप्ताहांत में पर्यटकों की आमद बढ़ जाती है. कोविड19 प्रोटोकॉल को लागू करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं.

शिमला : हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की बढ़ती तादाद अब चिंता का विषय बन गई है. प्रदेश में बढ़ते पर्यटकों की संख्या को देखते हुए कोरोना संक्रमण के फिर से फैलने की आशंका बन गई है. केंद्र सरकार भी हिमाचल में पर्यटकों के जमावड़े को लेकर चिंता जता चुकी है. हिमाचल में घूमने आए पर्यटक आए दिन सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) व कोविड गाइडलाइन (Covid Guideline) की अवहेलना करते नजर आ रहे हैं.

इसे देखते हुए प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने सूबे के छह बड़े पर्यटन स्थलों में स्थानीय पुलिस की मदद के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने का फरमान जारी किया है. डीजीपी संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu) ने पुलिस की विभिन्न बटालियन के प्रमुखों को अपने जवानों को पर्यटक स्थलों में भेजने के निर्देश दिए हैं. पर्यटक स्थलों में शिमला, मनाली, धर्मशाला, कसौली, डलहौजी और रोहतांग टनल में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. इन स्थलों में आजकल पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है.

पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि छठी रिजर्व बटालियन कोलर, 5वीं रिजर्व बटालियन बस्सी, प्रथम रिजर्व बटालियन बनगढ़, तृतीय रिजर्व बटालियन पंडोह और चतुर्थ रिजर्व बटालियन जंगलबेरी से पुलिस जवानों की तैनाती शिमला, धर्मशाला, मैक्लोडगंज, डलहौजी, कसौली और रोहतांग टनल में की जाएगी. इन स्थलों में बटालियन के जवान 11 जुलाई से 31 अगस्त तक ड्यूटी देंगे.

वहीं, शिमला पुलिस ने पर्यटकों और स्थानीय निवासियों से मास्क पहनने और शारीरिक दूरी बनाए रखने सहित COVID19 प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया.

पढ़ें - पर्यटन स्थलों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोविड नियमों का सख्त अनुपालन का निर्देश

इस बीच सप्ताहांत पर हिमाचल प्रदेश के कुफरी में सबसे अधिक पर्यटक वहां पहुंचे.

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के एक कर्मचारी का कहना है कि सप्ताहांत में पर्यटकों की आमद बढ़ जाती है. कोविड19 प्रोटोकॉल को लागू करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.