मुंबईः महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (सीआईआई) के सीईओ अदार पूनावाला को उन लोगों के नामों को सार्वजनिक करना चाहिए, जिन्होंने उन्हें कथित तौर पर धमकी दी थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेती है लेकिन उन्हें यह सार्वजनिक करना चाहिए कि धमकी देने वाले नेता कौन है.
बता दें कि अदार पूनावाला के इस घटना के बाद केंद्र सरकार ने उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई है. भारत सरकार के अधिकारियों ने कहा कि पूनावाला को संभावित खतरों को देखते हुए सुरक्षा दी गई है. देश में किसी भी जगह उनके साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान उनकी सुरक्षा में होंगे. पूनावाला ने लंदन में दिए एक इंटरव्यू में अपने देश लौटने की बात कही थी.
पढ़ेंः विपक्षी पार्टियाें ने की मुफ्त सामूहिक टीकाकरण की मांग
पटोले ने कहा कि उन्हें धमकी देने वाला यदि कोई बड़ी हस्ती है तो इसका खुलासा उन्हें करना चाहिए. पूनावाला की सुरक्षा की जिम्मेदारी कांग्रेस की होगी. गौरतलब है कि पूनावाला को देश में ही कुछ नेताओं व ताकतवर लोगों से धमकी मिली थी, जिसके बाद वे परिवार समेत कुछ दिनों के लिए ब्रिटेन चले गए. पूनावाला ने खुद कहा था कि उन्हें वैक्सीन के लिए देश के ताकतवर लोग धमका रहे हैं. इसलिए वे अभी ब्रिटेन से भारत नहीं लौटेंगे. पूनावाला ने कहा था कि कोरोना की वैक्सीन की आपूर्ति बढ़ाने को लेकर उन पर भारी दबाव है.