कानपुर: हर देश में तरह-तरह के हथियार बनते हैं, और उन हथियारों की अपनी कुछ विशेषताएं होती हैं. इसी कड़ी में इजरायल की मसाडा पिस्टल (Israel Masada Pistol) एक ऐसी पिस्टल है जो इजरायल के सबसे चर्चित हथियारों में शामिल है. हालांकि, अब यह मसाडा पिस्टल कानपुर में बनेगी. इजरायल की हथियार निर्माता कंपनी से अडाणी समूह (Adani Group) का करार हो गया है. अडाणी समूह इस पिस्टल के साथ ही 41 तरह के हथियार कानपुर में बनाएगा और उनकी आपूर्ति भारतीय सेना को करेगा.
![Etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06-10-2023/19694600_thum1.jpg)
कानपुर के साढ़ स्थित कई एकड़ में अडाणी समूह का प्लांट शुरू होने वाला है. इन प्लांट में अधिकतर हथियारों को तैयार करने का ही काम होगा. कुछ माह पहले ही समूह ने बुल्गारिया की कंपनी के साथ भी हथियारों के निर्माण को लेकर करार किया था. वहीं, शासन के अफसरों का कहना है कि जो यूपी में डिफेंस कॉरिडोर बनना है, उसकी मदद से इन हथियारों को हम नियमानुसार सेना तक पहुंचाएंगे, जिससे भारतीय सेना के पास अच्छे शस्त्र पहुंच सकें. मसाडा पिस्टल की सप्लाई भी सेना को होगी. इजरायल वेपन इंडस्ट्रीज से करार के दौरान इस बात पर भी सहमति बन गई है.
मसाडा पिस्टल से 17 राउंड लगातार फायरिंग होगी: मसाडा पिस्टल की सबसे बड़ी विशेषता है, कि इस पिस्टल से एक बार में 17 राउंड फायरिंग की जा सकेगी. इसकी मारक क्षमता भी 400 मीटर तक है. अभी तक भारत में इसका प्रयोग नेवी के मार्कस कमांडों कर रहे हैं. अब, सेना में इसकी आपूर्ति होने से जवानों को मजबूती मिल सकेगी. अभी तक इजरायल से आयात होने के चलते भारत में इस पिस्टल की कीमत बहुत अधिक थी जबकि इजरायल में कीमत केवल 105 डालर है. हालांकि, जब इसका उत्पादन शुरू हो जाएगा तो कीमत भी घटने के पूरे आसार हैं.
इस बारे में उद्योग उपायुक्त सुधीर श्रीवास्तव का कहना है कि शहर में अडाणी समूह को इम्युनेशन कॉम्प्लेक्स बनाना है. उसके तहत अब समूह का करार बुल्गारिया के बाद इजरायल से भी हो गया है. यहां इजरायल की मसाडा पिस्टल के साथ ही 41 प्रकार के हथियार बनाए जाएं
ये भी पढ़ेंः Adani Group: IHC ने अडाणी ग्रुप में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई, इतने लोगों को मिलेगा रोजगार