ETV Bharat / bharat

फ्लाइट में अभिनेत्री से छेड़छाड़ मामले में आरोपी बिजनेसमैन गिरफ्तार - बिजनेसमैन गिरफ्तार

दिल्ली से मुंबई की फ्लाइट में एक एक्ट्रेस के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. जहां एक्ट्रेस ने मामले की शिकायत सहार थाने में की. जहां पुलिस ने आरोपी बिजनेसमैन को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी नितिन बंसल
आरोपी नितिन बंसल
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 2:22 PM IST

Updated : Oct 20, 2021, 2:28 PM IST

मुंबई: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद निवासी एक व्यवसायी को दिल्ली से मुंबई की फ्लाइट में एक एक्ट्रेस के साथ छेड़खानी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में अभिनेत्री ने आरोप लगाया है कि वह दिल्ली से मुंबई की यात्रा कर रही थी, तभी उसके साथ छेड़खानी की घटना हुई. पुलिस ने एक्ट्रेस की शिकायत पर आरोपी व्यवसायी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354,354 (बी) के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी की पहचान नितिन बंसल निवासी यूपी जिला गाजियाबाद का रहने वाला है. यह घटना उस समय हुई जब अभिनेत्री दिल्ली से मुंबई जा रही थी, अभिनेत्री और आरोपी नितिन बंसल इंडिगो एयरलाइन की उड़ान संख्या 6E6387 से मुंबई जा रहे थे. फ्लाइट जब मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंची तो अभिनेत्री ने अपना बैग लेने के लिए सीट से उठ गई, इसी दौरान आरोपी नितिन बंसल ने अभिनेत्री के साथ छेड़छाड़ किया. वही, जब अभिनेत्री ने इसका विरोध किया, तो आरोपी व्यवसायी ने कहा कि उसे लगा कि कोई आदमी है इसलिए उसने उसे पीछे से पकड़ लिया और माफी मांगने लगा.

अभिनेत्री ने क्रू मेंबर के पास दर्ज कराई शिकायत

अभिनेत्री ने क्रू मेंबर के पास शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद क्रू ने आरोपी का नंबर और नाम लेकर स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. मामले में पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां अदालत ने आरोपी को कल तक के लिए हिरासत में भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: BJP नेता का ट्वीट: 'प्रार्थना है आज आर्यन खान को जमानत मिल जाए'

ये भी पढ़ें: Drugs Case : आर्यन खान की हुई थी बॉलीवुड एक्ट्रेस से व्हाट्सएप चैट, जमानत पर आज फैसला

मुंबई: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद निवासी एक व्यवसायी को दिल्ली से मुंबई की फ्लाइट में एक एक्ट्रेस के साथ छेड़खानी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में अभिनेत्री ने आरोप लगाया है कि वह दिल्ली से मुंबई की यात्रा कर रही थी, तभी उसके साथ छेड़खानी की घटना हुई. पुलिस ने एक्ट्रेस की शिकायत पर आरोपी व्यवसायी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354,354 (बी) के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी की पहचान नितिन बंसल निवासी यूपी जिला गाजियाबाद का रहने वाला है. यह घटना उस समय हुई जब अभिनेत्री दिल्ली से मुंबई जा रही थी, अभिनेत्री और आरोपी नितिन बंसल इंडिगो एयरलाइन की उड़ान संख्या 6E6387 से मुंबई जा रहे थे. फ्लाइट जब मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंची तो अभिनेत्री ने अपना बैग लेने के लिए सीट से उठ गई, इसी दौरान आरोपी नितिन बंसल ने अभिनेत्री के साथ छेड़छाड़ किया. वही, जब अभिनेत्री ने इसका विरोध किया, तो आरोपी व्यवसायी ने कहा कि उसे लगा कि कोई आदमी है इसलिए उसने उसे पीछे से पकड़ लिया और माफी मांगने लगा.

अभिनेत्री ने क्रू मेंबर के पास दर्ज कराई शिकायत

अभिनेत्री ने क्रू मेंबर के पास शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद क्रू ने आरोपी का नंबर और नाम लेकर स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. मामले में पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां अदालत ने आरोपी को कल तक के लिए हिरासत में भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: BJP नेता का ट्वीट: 'प्रार्थना है आज आर्यन खान को जमानत मिल जाए'

ये भी पढ़ें: Drugs Case : आर्यन खान की हुई थी बॉलीवुड एक्ट्रेस से व्हाट्सएप चैट, जमानत पर आज फैसला

Last Updated : Oct 20, 2021, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.