ETV Bharat / bharat

आध्यात्मिक दौरे पर अल्मोड़ा पहुंचे रजनीकांत, महावतार बाबा की गुफा में लगाया ध्यान, संन्यासियों से की मुलाकात

अभिनेता रजनीकांत ने उत्तराखंड के अल्मोड़ा के द्वाराहाट में महावतार बाबा की गुफा में ध्यान लगाया. इससे पहले उन्होंने द्वाराहाट आश्रम में समय बिताया और संन्यासियों से मुलाकात की.

rajinikanth
रजनीकांत
author img

By

Published : Aug 17, 2023, 7:08 PM IST

द्वाराहाटः फिल्म अभिनेता रजनीकांत इन दिनों उत्तराखंड के वादियों के बीच अपना समय बिता रहे हैं. उन्हें जैसे-जैसे समय मिल रहा है वह उत्तराखंड पहुंचकर आध्यत्म की यात्रा कर रहे हैं, साधु-संतों से मुलाकात कर रहे हैं. एक बार फिर वह दो दिवसीय आध्यात्मिक यात्रा पर उत्तराखंड पहुंचे. उन्होंने आश्रम में समय बिताया और गुफा में ध्यान लगाया. इसके बाद वह अगले गंतव्य के लिए रवाना हो गए. इससे पहले भी उन्होंने ऋषिकेश में दयानंद आश्रम में साधु-संतों से मुलाकात की थी. इसके बाद उन्होंने बदरीविशाल के दर्शन भी किए थे.

rajinikanth
योगदा आश्रम में साधु-संतों के साथ मुलाकात की.

14 अगस्त को सुपरस्टार रजनीकांत अपने दो दिवसीय आध्यात्मिक यात्रा पर अल्मोड़ा के द्वाराहाट पहुंचे. उन्होंने द्वाराहाट स्थित योगदा आश्रम एवं महावतार बाबा की गुफा में ध्यान लगाया. यात्रा के पहले दिन पहले दिन योगदा आश्रम में संन्यासियों से मुलाकात की. आश्रम के निकट अपने पारिवारिक मित्र बीएस हरि के आवास पर रात्रि विश्राम करने के बाद दूसरे दिन सुबह महावतार बाबा की गुफा के दर्शन करने के लिए पहुंचे. गुफा के लिए उन्होंने 19 किलोमीटर की यात्रा के बाद कुकुछिना से गुफा के लिए 3 किलोमीटर की पैदल यात्रा की.

rajinikanth
गुफा के लिए 3 किमी की पैदल यात्रा की.

गुफा में पहुंचकर उन्होंने 30 मिनट ध्यान लगाया. इस दौरान उनके साथ आश्रम के स्वामी केदारानंद व दो पारिवारिक मित्र मौजूद रहे. गुफा के लिए जाते हुए उन्होंने उत्तराखंड के नैसर्गिक सौंदर्य का लुफ्त उठाया और जमकर तारीफ की. रास्ते में उनके प्रशंसकों व ग्रामीणों ने उनके साथ सेल्फी भी ली. दूसरे दिन के रात्रि प्रवास के बाद वह अगले दिन सुबह रांची के लिए रवाना हो गए. बता दें कि वह दो दशक से लगातार हर साल योगदा आश्रम और बाबा की गुफा के दर्शन करने आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः सुपरस्टार रजनीकांत के बार-बार ऋषिकेश दौरे पर आम हुईं ये चर्चाएं, हो सकती है भविष्य की प्लानिंग

देवभूमि पर रजनीकांत की अपार आस्थाः सुपरस्टार रजनीकांत की देवभूमि पर अपार आस्था है. कहा जाता है कि वह अपने जीवन में नई पारी की शुरुआत करने से पहले उत्तराखंड के ऋषिकेश, बदरीनाथ- केदारनाथ व द्वाराहाट स्थित महावतार बाबा की गुफा के दर्शन के लिए जरूर पहुंचते हैं. इस बार भी वह 9 अगस्त को ऋषिकेश पहुंचे, जिसके बाद 10 अगस्त को उनकी नई फिल्म जेलर रिलीज हुई. जिसने 5 दिन के भीतर ही करीब 350 करोड़ का कारोबार किया. इससे पूर्व भी वह वर्ष 2018-19 में अपनी फिल्म काला व 2.0 के रिलीज से पहले देवभूमि आए थे. वर्ष 2019 में वह नई राजनीतिक पार्टी बनाने से पूर्व देवभूमि उत्तराखंड के दौरे पर रहे. हालांकि बाद में उन्होंने पार्टी नहीं बनाई.

rajinikanth
रजनीकांत ने अपने प्रशंसकों के साथ फोटों भी खिंचवाई.

महावतार बाबा की गुफा ने कई फिल्मी सितारों को खींचा: महावतार बाबा की गुफा के अनेक फिल्मी हस्तियां दर्शन करने और ध्यान लगाने पहुंचते है. अब तक फिल्मी दुनिया के रजनीकांत के अलावा फिल्म अभिनेत्री जूही चावला, जैकलिन फर्नांडीस, मनोज बाजपेयी सहित अनेक देश-विदेश के राजनीतिक, प्रशासनिक व अध्यात्म से जुड़ी हस्तियां पहुंच चुकी हैं.
ये भी पढ़ेंः WATCH : पहले छुए पैर फिर माला पहनाकर रजनीकांत का सीनियर सिटीजन फैन ने किया जोरदार स्वागत, फैंस ने ली सेल्फी

द्वाराहाटः फिल्म अभिनेता रजनीकांत इन दिनों उत्तराखंड के वादियों के बीच अपना समय बिता रहे हैं. उन्हें जैसे-जैसे समय मिल रहा है वह उत्तराखंड पहुंचकर आध्यत्म की यात्रा कर रहे हैं, साधु-संतों से मुलाकात कर रहे हैं. एक बार फिर वह दो दिवसीय आध्यात्मिक यात्रा पर उत्तराखंड पहुंचे. उन्होंने आश्रम में समय बिताया और गुफा में ध्यान लगाया. इसके बाद वह अगले गंतव्य के लिए रवाना हो गए. इससे पहले भी उन्होंने ऋषिकेश में दयानंद आश्रम में साधु-संतों से मुलाकात की थी. इसके बाद उन्होंने बदरीविशाल के दर्शन भी किए थे.

rajinikanth
योगदा आश्रम में साधु-संतों के साथ मुलाकात की.

14 अगस्त को सुपरस्टार रजनीकांत अपने दो दिवसीय आध्यात्मिक यात्रा पर अल्मोड़ा के द्वाराहाट पहुंचे. उन्होंने द्वाराहाट स्थित योगदा आश्रम एवं महावतार बाबा की गुफा में ध्यान लगाया. यात्रा के पहले दिन पहले दिन योगदा आश्रम में संन्यासियों से मुलाकात की. आश्रम के निकट अपने पारिवारिक मित्र बीएस हरि के आवास पर रात्रि विश्राम करने के बाद दूसरे दिन सुबह महावतार बाबा की गुफा के दर्शन करने के लिए पहुंचे. गुफा के लिए उन्होंने 19 किलोमीटर की यात्रा के बाद कुकुछिना से गुफा के लिए 3 किलोमीटर की पैदल यात्रा की.

rajinikanth
गुफा के लिए 3 किमी की पैदल यात्रा की.

गुफा में पहुंचकर उन्होंने 30 मिनट ध्यान लगाया. इस दौरान उनके साथ आश्रम के स्वामी केदारानंद व दो पारिवारिक मित्र मौजूद रहे. गुफा के लिए जाते हुए उन्होंने उत्तराखंड के नैसर्गिक सौंदर्य का लुफ्त उठाया और जमकर तारीफ की. रास्ते में उनके प्रशंसकों व ग्रामीणों ने उनके साथ सेल्फी भी ली. दूसरे दिन के रात्रि प्रवास के बाद वह अगले दिन सुबह रांची के लिए रवाना हो गए. बता दें कि वह दो दशक से लगातार हर साल योगदा आश्रम और बाबा की गुफा के दर्शन करने आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः सुपरस्टार रजनीकांत के बार-बार ऋषिकेश दौरे पर आम हुईं ये चर्चाएं, हो सकती है भविष्य की प्लानिंग

देवभूमि पर रजनीकांत की अपार आस्थाः सुपरस्टार रजनीकांत की देवभूमि पर अपार आस्था है. कहा जाता है कि वह अपने जीवन में नई पारी की शुरुआत करने से पहले उत्तराखंड के ऋषिकेश, बदरीनाथ- केदारनाथ व द्वाराहाट स्थित महावतार बाबा की गुफा के दर्शन के लिए जरूर पहुंचते हैं. इस बार भी वह 9 अगस्त को ऋषिकेश पहुंचे, जिसके बाद 10 अगस्त को उनकी नई फिल्म जेलर रिलीज हुई. जिसने 5 दिन के भीतर ही करीब 350 करोड़ का कारोबार किया. इससे पूर्व भी वह वर्ष 2018-19 में अपनी फिल्म काला व 2.0 के रिलीज से पहले देवभूमि आए थे. वर्ष 2019 में वह नई राजनीतिक पार्टी बनाने से पूर्व देवभूमि उत्तराखंड के दौरे पर रहे. हालांकि बाद में उन्होंने पार्टी नहीं बनाई.

rajinikanth
रजनीकांत ने अपने प्रशंसकों के साथ फोटों भी खिंचवाई.

महावतार बाबा की गुफा ने कई फिल्मी सितारों को खींचा: महावतार बाबा की गुफा के अनेक फिल्मी हस्तियां दर्शन करने और ध्यान लगाने पहुंचते है. अब तक फिल्मी दुनिया के रजनीकांत के अलावा फिल्म अभिनेत्री जूही चावला, जैकलिन फर्नांडीस, मनोज बाजपेयी सहित अनेक देश-विदेश के राजनीतिक, प्रशासनिक व अध्यात्म से जुड़ी हस्तियां पहुंच चुकी हैं.
ये भी पढ़ेंः WATCH : पहले छुए पैर फिर माला पहनाकर रजनीकांत का सीनियर सिटीजन फैन ने किया जोरदार स्वागत, फैंस ने ली सेल्फी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.