चेन्नई : देश के अन्य राज्यों की तरह तमिलनाडु में भी कोरोना वायरस की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है. इस पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार गंभीर कदम उठा रही है. कोरोना से जारी लड़ाई में अब अभिनेता रजनीकांत सहित दक्षिण के कई हस्तियों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है.
अभिनेता रजनीकांत ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 50 लाख रुपये जमा किए. उन्होंने यह राशि आज सचिवालय में जाकर सीएम को सौंपी.
रजनीकांत ने यह राशि सीएम के आह्वान पर जमा की. उनके अलावा कोरोना कार्यों के लिए आगे आय और दान दिया. अभिनेता सूर्या और उनके परिवार ने (1 करोड़), शिवकार्तिकेयन (25 लाख) और निर्देशक वेत्री मारन (10 लाख) ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया.
पढ़ेंं- कांग्रेस के पूर्व सांसद के. तुलसिया वंदयार का दिल का दौरा पड़ने से निधन
इसके अलावा अभिनेता विक्रम ने भी मुख्यमंत्री जन राहत कोष में 30 लाख रुपये जमा किए.