देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आज फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने मुलाकात की. डेस्टिनेशन उत्तराखंड, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के बाद हुई इस मुलाकात में अनुपम खेर ने सीएम धामी से उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग से जुड़ी कई बातों पर चर्चा की. उन्होंने उत्तराखंड में फिल्मांकन एवं फिल्म निर्माण से संबंधित विभिन्न विषयों पर मुख्यमंत्री से लंबी चर्चा के बाद कहा कि उन्हें उत्तराखंड पहले से ही बहुत पसंद है. चूंकि वे खुद हिमाचल से हैं, इसलिए उन्हें ये भी अपना घर जैसा ही लगता है.
-
अपनी अद्वितीय अभिनय कला से सिनेमा जगत को नए आयाम देने वाले, भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध अभिनेता श्री @AnupamPKher जी ने सचिवालय में भेंट की।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इस अवसर पर उनसे डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड के तहत देवभूमि में फ़िल्म शूटिंग की सम्भावनाओं को साकार करने के… pic.twitter.com/LPvYy2AcHP
">अपनी अद्वितीय अभिनय कला से सिनेमा जगत को नए आयाम देने वाले, भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध अभिनेता श्री @AnupamPKher जी ने सचिवालय में भेंट की।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 12, 2023
इस अवसर पर उनसे डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड के तहत देवभूमि में फ़िल्म शूटिंग की सम्भावनाओं को साकार करने के… pic.twitter.com/LPvYy2AcHPअपनी अद्वितीय अभिनय कला से सिनेमा जगत को नए आयाम देने वाले, भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध अभिनेता श्री @AnupamPKher जी ने सचिवालय में भेंट की।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 12, 2023
इस अवसर पर उनसे डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड के तहत देवभूमि में फ़िल्म शूटिंग की सम्भावनाओं को साकार करने के… pic.twitter.com/LPvYy2AcHP
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अनुपम खेर से बातचीत में कहा कि उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग के लिए बेहतर वातावरण बनाने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है. प्रदेश में शूटिंग के लिए देश और दुनिया के सबसे सुंदर और अच्छे गंतव्य हैं. नैनीताल, मसूरी, पिथौरागढ़, मुनस्यारी, चोपता, औली, चकराता, हर्षिल और फूलों की घाटी जैसे मनोहारी स्थान उत्तराखंड में हैं. सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश के साथ ही बदरीनाथ-केदारनाथ धाम और गंगा-यमुना जैसी सदाबहार नदियां हैं.
ये भी पढ़ेंः फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हस्तियों से मिले CM धामी, उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग के लिए निर्माता दिखे उत्साहित
सीएम धामी ने आगे कहा, प्रदेश सरकार फिल्म निर्माताओं और वेब सीरीज बनाने वाले निर्माता-निर्देशकों के लिए कई योजनाएं प्रदेश में संचालित कर रही है. उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग के लिए बेहतर वातावरण बनाने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है. वहीं इन्वेस्टर्स समिट में फिल्म डेस्टिनेशन को लेकर हुई पहल के बारे में भी दोनों के बीच बातचीत हुई है. सीएम धामी ने बकायदा सोशल मीडिया एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके अभिनेता अनुपम खेर के साथ मुलाकात की जानाकारी भी साझा की है.