नई दिल्ली : दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने किसान आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया पर टूलकिट फैलाने के मामले में गिरफ्तार पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि को पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिशा रवि को बंगलुरू से गिरफ्तार किया था.
पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया
दिल्ली पुलिस ने दिशा रवि को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया. जिसके बाद कोर्ट ने पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया. दिल्ली पुलिस का आरोप है कि दिशा रवि ने किसान आंदोलन से जुड़े उस डॉक्यूमेंट को शेयर किया, जिसे अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने ट्वीट किया था. पदिशा पर टूलकिट नाम के उस डॉक्यूमेंट को एडिट करके उसमें कुछ चीजे जोड़ने और उसे आगे फॉरवर्ड करने का आरोप है.
पढ़ें: ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता के लिए अनंतनाग में पेंटिंग प्रतियोगिता
ग्रेटा थनबर्ग ने किसान आंदोलन का किया था समर्थन
यह टूलकिट तब चर्चा में आया था, जब इसे अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए अपने ट्विटर एकाउंट पर साझा किया था. उसके बाद पुलिस ने पिछले 4 फरवरी को एफआईआर दर्ज की थी. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 124ए, 120ए और 153ए के तहत बदनाम करने, आपराधिक साजिश रचने और नफरत को बढ़ावा देने के आरोपों में एफआईआर दर्ज की है.