ETV Bharat / bharat

Gadkari Threat Case : जयेश के खिलाफ UAPA के तहत कार्रवाई, डी-गैंग से कनेक्शन भी सामने आया - Action under UAPA Act against Jayesh

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धमकी मामले में पुलिस गैंगस्टर जयेश से पूछताछ कर रही है, जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. उसका डी-गैंग से भी कनेक्शन सामने आया है. जयेश के खिलाफ यूएपीए के तहत कार्रवाई की गई है (Action under UAPA Act against Jayesh).

Nagpur City Police Commissioner Amitesh Kumar
नागपुर शहर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 5:04 PM IST

नागपुर : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धमकी मामले (Nitin Gadkari threat case) में जयेश पुजारी उर्फ ​​इलियास शकील की जांच नागपुर पुलिस कर रही है. नागपुर शहर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने जानकारी दी है कि पूछताछ के दौरान जयेश द्वारा कई चौंकाने वाले खुलासे किए जाने के बाद नागपुर पुलिस ने उस पर यूएपीए अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. जयेश पुजारी के प्रतिबंधित संगठनों से संबंध पाए गए हैं. इसके अलावा उसके 'डी गैंग' के सदस्यों से संबंध होने का खुलासा हुआ है.

नागपुर शहर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार (Nagpur City Police Commissioner Amitesh Kumar) ने ये भी कहा कि जयेश पुजारी के खिलाफ मामले केंद्रीय और राज्य जांच एजेंसियों के समन्वय से दर्ज किए गए हैं. यह भी पता चला है कि कर्नाटक की जेल में आने के बाद वह कुछ गैंगस्टरों से मिलकर जेल से अपना रैकेट चला रहा था. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जेल से धमकी देने वाले जयेश कांता उर्फ ​​पुजारी को नागपुर पुलिस ने हिरासत में लिया है.

14 जनवरी को जयेश पुजारी ने खामला में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय में तीन फोन कॉल किए और 100 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी. इसके बाद उसने फिर 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी.

पुलिस ने बेलगाम जेल में तलाशी अभियान चलाकर दो सिम कार्ड जब्त किए हैं. कर्नाटक के बेलगाम की हिंडाल्गा जेल में बंद जयेश पुजारी को एक मामले में मौत की सजा सुनाई गई है. जयेश को हिरासत में लेने के लिए नागपुर पुलिस की एक टीम पिछले हफ्ते बेलगाम पहुंची थी.

कौन है जयेश कांता : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में नागपुर शहर के बजाज नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था. इसी बीच इस मामले में कुख्यात गैंगस्टर जयेश कांता की संलिप्तता पाई गई. जयेश बेलगाम जेल में कैद था.

उसे 2016 में हत्या के लिए मौत की सजा सुनाई गई थी, वह मौत की सजा काट रहा था और कानूनी कार्यवाही के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया. जयेश कांता पर जेल से भागने का मामला है और रंगदारी का पुराना रिकॉर्ड है. उस समय नागपुर पुलिस द्वारा जयेश से पूछताछ के दौरान उसके कब्जे से एक डायरी मिली थी. जांच में सामने आया है कि इसमें कई वीआईपी के नंबर हैं.

पढ़ें- Gadkari office received threatening calls : कर्नाटक में जेल में बंद गैंगस्टर ने गडकरी के ऑफिस में किए थे धमकी भरे कॉल

नागपुर : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धमकी मामले (Nitin Gadkari threat case) में जयेश पुजारी उर्फ ​​इलियास शकील की जांच नागपुर पुलिस कर रही है. नागपुर शहर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने जानकारी दी है कि पूछताछ के दौरान जयेश द्वारा कई चौंकाने वाले खुलासे किए जाने के बाद नागपुर पुलिस ने उस पर यूएपीए अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. जयेश पुजारी के प्रतिबंधित संगठनों से संबंध पाए गए हैं. इसके अलावा उसके 'डी गैंग' के सदस्यों से संबंध होने का खुलासा हुआ है.

नागपुर शहर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार (Nagpur City Police Commissioner Amitesh Kumar) ने ये भी कहा कि जयेश पुजारी के खिलाफ मामले केंद्रीय और राज्य जांच एजेंसियों के समन्वय से दर्ज किए गए हैं. यह भी पता चला है कि कर्नाटक की जेल में आने के बाद वह कुछ गैंगस्टरों से मिलकर जेल से अपना रैकेट चला रहा था. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जेल से धमकी देने वाले जयेश कांता उर्फ ​​पुजारी को नागपुर पुलिस ने हिरासत में लिया है.

14 जनवरी को जयेश पुजारी ने खामला में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय में तीन फोन कॉल किए और 100 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी. इसके बाद उसने फिर 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी.

पुलिस ने बेलगाम जेल में तलाशी अभियान चलाकर दो सिम कार्ड जब्त किए हैं. कर्नाटक के बेलगाम की हिंडाल्गा जेल में बंद जयेश पुजारी को एक मामले में मौत की सजा सुनाई गई है. जयेश को हिरासत में लेने के लिए नागपुर पुलिस की एक टीम पिछले हफ्ते बेलगाम पहुंची थी.

कौन है जयेश कांता : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में नागपुर शहर के बजाज नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था. इसी बीच इस मामले में कुख्यात गैंगस्टर जयेश कांता की संलिप्तता पाई गई. जयेश बेलगाम जेल में कैद था.

उसे 2016 में हत्या के लिए मौत की सजा सुनाई गई थी, वह मौत की सजा काट रहा था और कानूनी कार्यवाही के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया. जयेश कांता पर जेल से भागने का मामला है और रंगदारी का पुराना रिकॉर्ड है. उस समय नागपुर पुलिस द्वारा जयेश से पूछताछ के दौरान उसके कब्जे से एक डायरी मिली थी. जांच में सामने आया है कि इसमें कई वीआईपी के नंबर हैं.

पढ़ें- Gadkari office received threatening calls : कर्नाटक में जेल में बंद गैंगस्टर ने गडकरी के ऑफिस में किए थे धमकी भरे कॉल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.