ETV Bharat / bharat

World Athletics Championships Final 2023: गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा एक बार फिर इतिहास रचने के करीब, जानिए उनकी शानदार उपलब्धि - नीरज चोपड़ा की उपलब्धियां

World Athletics Championships Final 2023: भारत के गोल्डन बॉयन नीरज चोपड़ा पर एक बार फिर देश की नजरें टिकी हुई हैं. 27 अगस्त यानि रविवार को भारतीय जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा एक बार फिर से इतिहास रचने के करीब हैं. आइये एक नजर डालते हैं उनकी उपलब्धियों पर.

neeraj chopra final
World Athletics Championships Final
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 26, 2023, 10:48 PM IST

पानीपत: रविवार को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा. टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट और भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा से एक बार फिर पूरे देश को गोल्ड मेडल की उम्मीद है. नीरज चोपड़ा एक बार फिर इतिहास रचने के करीब हैं. अगर नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल जीतते हैं तो वो पहले भारतीय होंगे. नीरज का फाइनल में पाकिस्तान के नदीम से कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. गोल्डन ब्वॉय की नजरें रजत के बाद अब स्वर्ण पदक पर रहने वाली है, जिसके चलते यह मुकाबला और भी रोमांचक रहने वाला है.

ये भी पढ़ें: Neeraj Chopra ने 88.77 मी. जैवलिन थ्रो के साथ विश्व चैंपियनशिप फाइनल में बनाई जगह, पेरिस ओलंपिक के लिए भी किया क्वालिफाई

भारत के गोल्डन ब्वॉय और जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने 2023 के वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के क्वालीफाइंग राउंड में शानदार प्रदर्शन किया है. शुक्रवार को क्वालीफाइंग राउंड में नीरज ने 88.77 मीटर थ्रो कर पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है. हरियाणवी छोरे ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. बता दें कि पाकिस्तान के अरशद नदीम भी फाइनल में पहुंच गए हैं. इसके अलावा भारतीय एथलीट डीपी मनु और किशोर जैना भी फाइनल में खेलते नजर आएंगे.

गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा का फाइनल रविवार 27 अगस्त को खेला जाएगा. हंगरी के टाइम टेबल के अनुसार 20.15 बजे नीरज चोपड़ा का फाइनल मैच शुरू होगा. जबकि भारतीय टाइम के अनुसार यह मैच रात 11.45 बजे शुरू होगा. बता दें कि 25 अगस्त शुक्रवार को नीरज चोपड़ा ने एथलेटिक्स चैंपियनशिप में क्वालीफाइंग राउंड में इस सीजन का बेस्ट थ्रो (88.77) किया है.

इससे पहले मई 2023 में दोहा डायमंड लीग में अपने पिछले सीजन का बेस्ट 88.67 मीटर हासिल किया था. ओलंपिक और एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के अलावा 25 साल के नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग चैंपियन का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, पहली बार हासिल की ये खास उपलब्धि

बता दें कि नीरज चोपड़ा 2017 एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. इसके बाद नीरज चोपड़ा ने 2018 में हुई कॉमनवेल्थ गेम्स में भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया. 2018 में हुई एशियन गेम्स में नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडलिस्ट रहे. वहीं, 2020 के टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक हासिल कर देश को गौरवान्वित किया. इसके बाद वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं. इसके बाद डायमंड लीग 2022 में गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुके हैं.

2018 में नीरज चोपड़ा को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है और 2021 में मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार भी दिया जा चुका है. 2022 में नीरज चोपड़ा को भारत के सर्वोच्च नागिरक सम्मानों में से एक पद्म श्री अवार्ड भी मिल चुका है. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप की शुरुआत 1983 में हुई थी. भारतीय एथलीटो ने वर्ल्ड एथलीलेटिक्स चैंपियनशिप में अब तक केवल दो पदक जीते हैं. अंजू बॉबी जॉर्ज ने पेरिस 2003 में महिला लॉन्ग जंप में कांस्य पदक हासिल किया था. नीरज चोपड़ा ने यूजीन में आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में 88.39 मीटर थ्रो के साथ रजत पदक जीता था. वर्ल्ड एथलीलेटिक्स चैंपियनशिप में किसी भारतीय एथलीट द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (रजत पदक) जीतने का रिकॉर्ड नीरज चोपड़ा के नाम ही है.

पानीपत: रविवार को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा. टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट और भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा से एक बार फिर पूरे देश को गोल्ड मेडल की उम्मीद है. नीरज चोपड़ा एक बार फिर इतिहास रचने के करीब हैं. अगर नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल जीतते हैं तो वो पहले भारतीय होंगे. नीरज का फाइनल में पाकिस्तान के नदीम से कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. गोल्डन ब्वॉय की नजरें रजत के बाद अब स्वर्ण पदक पर रहने वाली है, जिसके चलते यह मुकाबला और भी रोमांचक रहने वाला है.

ये भी पढ़ें: Neeraj Chopra ने 88.77 मी. जैवलिन थ्रो के साथ विश्व चैंपियनशिप फाइनल में बनाई जगह, पेरिस ओलंपिक के लिए भी किया क्वालिफाई

भारत के गोल्डन ब्वॉय और जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने 2023 के वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के क्वालीफाइंग राउंड में शानदार प्रदर्शन किया है. शुक्रवार को क्वालीफाइंग राउंड में नीरज ने 88.77 मीटर थ्रो कर पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है. हरियाणवी छोरे ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. बता दें कि पाकिस्तान के अरशद नदीम भी फाइनल में पहुंच गए हैं. इसके अलावा भारतीय एथलीट डीपी मनु और किशोर जैना भी फाइनल में खेलते नजर आएंगे.

गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा का फाइनल रविवार 27 अगस्त को खेला जाएगा. हंगरी के टाइम टेबल के अनुसार 20.15 बजे नीरज चोपड़ा का फाइनल मैच शुरू होगा. जबकि भारतीय टाइम के अनुसार यह मैच रात 11.45 बजे शुरू होगा. बता दें कि 25 अगस्त शुक्रवार को नीरज चोपड़ा ने एथलेटिक्स चैंपियनशिप में क्वालीफाइंग राउंड में इस सीजन का बेस्ट थ्रो (88.77) किया है.

इससे पहले मई 2023 में दोहा डायमंड लीग में अपने पिछले सीजन का बेस्ट 88.67 मीटर हासिल किया था. ओलंपिक और एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के अलावा 25 साल के नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग चैंपियन का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, पहली बार हासिल की ये खास उपलब्धि

बता दें कि नीरज चोपड़ा 2017 एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. इसके बाद नीरज चोपड़ा ने 2018 में हुई कॉमनवेल्थ गेम्स में भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया. 2018 में हुई एशियन गेम्स में नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडलिस्ट रहे. वहीं, 2020 के टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक हासिल कर देश को गौरवान्वित किया. इसके बाद वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं. इसके बाद डायमंड लीग 2022 में गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुके हैं.

2018 में नीरज चोपड़ा को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है और 2021 में मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार भी दिया जा चुका है. 2022 में नीरज चोपड़ा को भारत के सर्वोच्च नागिरक सम्मानों में से एक पद्म श्री अवार्ड भी मिल चुका है. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप की शुरुआत 1983 में हुई थी. भारतीय एथलीटो ने वर्ल्ड एथलीलेटिक्स चैंपियनशिप में अब तक केवल दो पदक जीते हैं. अंजू बॉबी जॉर्ज ने पेरिस 2003 में महिला लॉन्ग जंप में कांस्य पदक हासिल किया था. नीरज चोपड़ा ने यूजीन में आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में 88.39 मीटर थ्रो के साथ रजत पदक जीता था. वर्ल्ड एथलीलेटिक्स चैंपियनशिप में किसी भारतीय एथलीट द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (रजत पदक) जीतने का रिकॉर्ड नीरज चोपड़ा के नाम ही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.