ETV Bharat / bharat

आचार्य बालकृष्ण ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर जताई चिंता, कोरोनिल खाने की दी सलाह - कोरोनिल दवा लेने की सलाह

उत्तराखंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बीती रोज भी 35 नए केस मिले थे. ऐसे में आचार्य बालकृष्ण ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि सावधानी से कोरोना से बचा जा सकता है. इसके अलावा उन्होंने लोगों को प्राणायाम और योग करने को कहा है. साथ ही कोरोनिल दवा लेने की सलाह भी दी.

Acharya Balkrishna Statement on Coronavirus
आचार्य बालकृष्ण की सलाह.
author img

By

Published : Apr 9, 2023, 1:02 PM IST

आचार्य बालकृष्ण की सलाह.

हरिद्वार (उत्तराखंड): पूरे देशभर में एक बार फिर से कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने लगा है. जिसे लेकर अभी भी एहतियात बरतने को कहा जा रहा है. हालांकि, अभी तक सरकार की ओर से कोई भी गाइडलाइन जारी नहीं की गई है, लेकिन लगातार बढ़ते मामलों से लोगों में डर बना हुआ है. इसी बीच पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. साथ ही प्राणायाम और योग करने के साथ ही कोरोनिल का इस्तेमाल करने को कहा है.

हरिद्वार पतंजलि योगपीठ के सह संस्थापक और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के एमडी आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि कोरोना वायरस एक बार फिर से दरवाजा खटखटा रहा है. जिसके कारण चारों तरफ एक भय का माहौल बन गया है. ऐसे में कोरोना को लेकर घबराए नहीं और संयम रखें. क्योंकि, कोरोना में सावधानी बहुत जरूरी है. सावधानी से ही कोरोना के संक्रमण से बचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि लोगों को दोबारे से प्राणायाम-योग, गिलोय, तुलसी और कोरोनिल का उपयोग करना शुरू कर देना चाहिए. अगर जरा भी कोरोना के लक्षण दिखें तो तत्काल इलाज शुरू कर दें. ताकि, कोरोना महामारी से बच सकें.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में मिले कोरोना के 35 नए मरीज, एक्टिव केसों की संख्या हुई 119

कहा कि पूरी पतंजलि की टीम लोगों को जागरूक करने में लगी हुई है. रोजाना स्वामी बाबा रामदेव सोशल मीडिया और टीवी के माध्यम से लोगों तक योग पहुंचा रहे हैं. वहीं पतंजलि के सभी वॉलिंटियर्स भी आमजन को जागरूक करने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि पूरे पतंजलि के संगठनों को कह दिया गया है कि अब वो भी कोरोना से मुक्ति और कोरोना से बचाव के लिए लोगों की सेवा में लग जाएं.

बता दें कि इस साल जनवरी से लेकर अब तक उत्तराखंड में कोरोना के 491 नए मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से अभी तक 366 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. जबकि, 6 मरीज अभी तक कोरोना की वजह से जान गवां चुके हैं. इसके अलावा इसी महीने से उत्तराखंड में चारधाम यात्रा भी शुरू होने जा रही है. जिसकी वजह से टेंशन बढ़ सकती है. वहीं, बीते दिन की बात करें तो कोरोना के 35 नए केस उत्तराखंड में सामने आए हैं.
ये भी पढ़ेंः चंपावत में कोरोना वायरस से 16 साल की छात्रा की मौत

आचार्य बालकृष्ण की सलाह.

हरिद्वार (उत्तराखंड): पूरे देशभर में एक बार फिर से कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने लगा है. जिसे लेकर अभी भी एहतियात बरतने को कहा जा रहा है. हालांकि, अभी तक सरकार की ओर से कोई भी गाइडलाइन जारी नहीं की गई है, लेकिन लगातार बढ़ते मामलों से लोगों में डर बना हुआ है. इसी बीच पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. साथ ही प्राणायाम और योग करने के साथ ही कोरोनिल का इस्तेमाल करने को कहा है.

हरिद्वार पतंजलि योगपीठ के सह संस्थापक और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के एमडी आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि कोरोना वायरस एक बार फिर से दरवाजा खटखटा रहा है. जिसके कारण चारों तरफ एक भय का माहौल बन गया है. ऐसे में कोरोना को लेकर घबराए नहीं और संयम रखें. क्योंकि, कोरोना में सावधानी बहुत जरूरी है. सावधानी से ही कोरोना के संक्रमण से बचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि लोगों को दोबारे से प्राणायाम-योग, गिलोय, तुलसी और कोरोनिल का उपयोग करना शुरू कर देना चाहिए. अगर जरा भी कोरोना के लक्षण दिखें तो तत्काल इलाज शुरू कर दें. ताकि, कोरोना महामारी से बच सकें.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में मिले कोरोना के 35 नए मरीज, एक्टिव केसों की संख्या हुई 119

कहा कि पूरी पतंजलि की टीम लोगों को जागरूक करने में लगी हुई है. रोजाना स्वामी बाबा रामदेव सोशल मीडिया और टीवी के माध्यम से लोगों तक योग पहुंचा रहे हैं. वहीं पतंजलि के सभी वॉलिंटियर्स भी आमजन को जागरूक करने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि पूरे पतंजलि के संगठनों को कह दिया गया है कि अब वो भी कोरोना से मुक्ति और कोरोना से बचाव के लिए लोगों की सेवा में लग जाएं.

बता दें कि इस साल जनवरी से लेकर अब तक उत्तराखंड में कोरोना के 491 नए मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से अभी तक 366 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. जबकि, 6 मरीज अभी तक कोरोना की वजह से जान गवां चुके हैं. इसके अलावा इसी महीने से उत्तराखंड में चारधाम यात्रा भी शुरू होने जा रही है. जिसकी वजह से टेंशन बढ़ सकती है. वहीं, बीते दिन की बात करें तो कोरोना के 35 नए केस उत्तराखंड में सामने आए हैं.
ये भी पढ़ेंः चंपावत में कोरोना वायरस से 16 साल की छात्रा की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.