ETV Bharat / bharat

चेन्नई : यौन शोषण का आरोपी शिवशंकर बाबा अस्पताल में भर्ती - शिवशंकर बाबा

यौन उत्पीड़न के आरोपी शिवशंकर बाबा को चेन्नई में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं. उन पर जो आरोप लगे हैं उसकी जांच सीबीसीआईडी कर रही है.

शिवशंकर बाबा
शिवशंकर बाबा
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 9:01 PM IST

चेन्नई : यौन उत्पीड़न की शिकायतों के बाद दिल्ली से गिरफ्तार स्वयंभूसंत शिवशंकर बाबा को चेन्नई में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह जिस स्कूल का संचालन करते हैं उसके पूर्व छात्राओं ने उन पर आरोप लगाए थे.

सुशील हरि इंटरनेशनल स्कूल (Sushil Hari International School) के संस्थापक शिवशंकर बाबा, जो न्यायिक हिरासत में हैं खराब स्वास्थ्य के कारण फिर से अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें शुक्रवार को चेंगलपट्टू सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में बेहतर इलाज के लिए चेन्नई राजीव गांधी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया.

14 दिन की न्यायिक हिरासत में

गुरुवार को महिला कोर्ट (Mahila Court) ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इससे पहले चेंगलपट्टू (Chengalpattu) जिला बाल कल्याण बोर्ड ने कलामबक्कम में शिवशंकर बाबा द्वारा संचालित सुशील हरि (Sushilhari) स्कूल की मान्यता रद्द करने की सिफारिश की थी. साथ ही अनुरोध किया था कि सरकार इसका संचालन अपने हाथों में ले.

POCSO के तहत मामला दर्ज

स्कूल की पूर्व छात्राओं के यौन उत्पीड़न मामले में बाबा पर POCSO के तहत मामला दर्ज किया गया था. आरोपों के बाद उनके खिलाफ 12 जून को मामल्लापुरम महिला थाने (women police station) में मामला दर्ज किया गया और अगले दिन सीबीसीआईडी ​​को स्थानांतरित कर दिया गया.

जारी हो चुका लुकआउट नोटिस

इसके बाद सीबीसीआईडी ​​कर्मी मंगलवार को देहरादून अस्पताल (Dehradun Hospital) पहुंचे जहां सीने में दर्द की शिकायत के बाद शिवशंकर बाबा को भर्ती कराया गया था. CBCID ने आरोपी को देश से भागने से रोकने के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया था.

पढ़ें- एक और बाबा पर यौन शोषण का आरोप, जानें क्या है मामला

चेन्नई : यौन उत्पीड़न की शिकायतों के बाद दिल्ली से गिरफ्तार स्वयंभूसंत शिवशंकर बाबा को चेन्नई में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह जिस स्कूल का संचालन करते हैं उसके पूर्व छात्राओं ने उन पर आरोप लगाए थे.

सुशील हरि इंटरनेशनल स्कूल (Sushil Hari International School) के संस्थापक शिवशंकर बाबा, जो न्यायिक हिरासत में हैं खराब स्वास्थ्य के कारण फिर से अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें शुक्रवार को चेंगलपट्टू सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में बेहतर इलाज के लिए चेन्नई राजीव गांधी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया.

14 दिन की न्यायिक हिरासत में

गुरुवार को महिला कोर्ट (Mahila Court) ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इससे पहले चेंगलपट्टू (Chengalpattu) जिला बाल कल्याण बोर्ड ने कलामबक्कम में शिवशंकर बाबा द्वारा संचालित सुशील हरि (Sushilhari) स्कूल की मान्यता रद्द करने की सिफारिश की थी. साथ ही अनुरोध किया था कि सरकार इसका संचालन अपने हाथों में ले.

POCSO के तहत मामला दर्ज

स्कूल की पूर्व छात्राओं के यौन उत्पीड़न मामले में बाबा पर POCSO के तहत मामला दर्ज किया गया था. आरोपों के बाद उनके खिलाफ 12 जून को मामल्लापुरम महिला थाने (women police station) में मामला दर्ज किया गया और अगले दिन सीबीसीआईडी ​​को स्थानांतरित कर दिया गया.

जारी हो चुका लुकआउट नोटिस

इसके बाद सीबीसीआईडी ​​कर्मी मंगलवार को देहरादून अस्पताल (Dehradun Hospital) पहुंचे जहां सीने में दर्द की शिकायत के बाद शिवशंकर बाबा को भर्ती कराया गया था. CBCID ने आरोपी को देश से भागने से रोकने के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया था.

पढ़ें- एक और बाबा पर यौन शोषण का आरोप, जानें क्या है मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.