गुंटूर : आंध्र प्रदेश से हैवानियत की सारी हदें पार कर देने वाला एक मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने पहले एक लड़की की जिंदगी बर्बाद की और फिर उसको ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. थक हार कर जब धीरे-धीरे ही सही लड़की उसकी डिमांड पूरी करने लगी. तो शख्स का लालच और बढ़ गया. इस बीच शख्स ने लड़की के पूरे परिवार को ही प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. हद तो तब हो गई जब उस शख्स ने पीड़िता की बड़ी बहन को ही अपने झूठे प्रेम जाल में फंसा लिया और फिर उसे लेकर कहीं दूर भाग निकला, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने उसे धरदबोचा.
दरअसल, 2019 में चेब्रोलू (Chebrolu) से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर चुका जोशीबाबू (Joshibabu) पोन्नूर सरकारी अस्पताल (Ponnur Government Hospital) में डेटा एंट्री ऑपरेटर का काम कर रहा था. इस दौरान चेब्रोलू (Chebrolu) में चिलकालूरिपेट (Chilakaluripet) की एक लड़की अपनी गर्मियों की छुट्टियों बिताने अपनी दादी के घर आई हुई थी. लड़की को देख जोशीबाबू उसके पीछे पड़ गए. एक बार मौका पाकर जोशीबाबू ने लड़की का मोबाइल नंबर मांग लिया. लड़की ने नंबर देने से इनकार कर दिया, जिससे तिलमिलाए जोशीबाबू ने उसके चेहरे पर एसिड फेंकने की धमकी दे डाली, जिसके बाद से लगातार वो लड़की को प्रताड़ित करने लगा.
इस बीच एक दिन जोशीबाबू ने लड़की को धमकी दी कि वो उसकी दादी को जान से मार डालेगा. धमकियों से दवाब बनाते हुए उसने लड़की के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद भी जोशीबाबू चुप नहीं बैठा उसने लड़की को वीडियो कॉल पर बिना कपड़ों पर बात करने का दवाब बनाया और उसका वीडियो बना लिया.
वीडियो को सोशल मीडिया में अपलोड करने की धमकी देते हुए जोशीबाबू ने पीड़िता से पैसे ऐंठना शुरू कर दिया. पैसों के साथ-साथ अब वो सोने के गहने भी छीन ने लगा और फिर एक दिन उसने पीड़ता के पिता को फोन कर बेटी के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया से हटाने के लिए 3.30 लाख रूपये की डिमांड की.
हद तो तब हो गई जब जोशीबाबू ने पीड़िता की बड़ी बहन को ही अपने प्रेम जाल फंसा लिया और इसी महीने (जुलाई) की 13 तारीख को शादी कर उसे अपने साथ ले गया. जिसके बाद पीड़िता के माता-पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत मिलते ही पुलिस ने शनिवार रात जोशीबाबू को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को उसके पास से दो सोने मिली है.