ETV Bharat / bharat

गुड़िया दुष्कर्म और हत्या केस: दोषी नीलू को आज सुनाई जा सकती है सजा - gudiya rape and murder case

गुड़िया दुष्कर्म और हत्याकांड मामले में अदालत ने नीलू को दोषी करार दिया था. वहीं आज (11 मई) दोषी नीलू की सजा का एलान हो सकता है. मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में नीलू की सजा पर बहस होनी है. इससे पहले सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने आरोपी नीलू को भारतीय दंड संहिता की धारा 376(2)1, 376 ए, 302 और पोक्सो अधिनियम की धारा-4 के तहत दोषी करार दिया है.

गुड़िया
गुड़िया
author img

By

Published : May 11, 2021, 8:11 AM IST

शिमला : गुड़िया दुष्कर्म और हत्याकांड में अदालत नीलू को दोषी करार दे चुकी है. सजा का एलान आज (11 मई) हो सकता है. मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में नीलू की सजा पर बहस होनी है. इससे पहले सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने आरोपी नीलू को भारतीय दंड संहिता की धारा 376(2)1, 376 ए, 302 और पोक्सो अधिनियिम की धारा-4 के तहत दोषी करार दिया है.

रेयरेस्ट ऑफ रेयर है मामला
यह अपराध जघन्य है और रेयरेस्ट ऑफ रेयर है. हालांकि, कोर्ट तथ्यों के आधार पर ही सजा सुनाएगा. जो धाराएं लगी हैं, उनके अनुसार दोषी को फांसी भी हो सकती है. इसके अलावा कोर्ट उम्रकैद की सजा भी सुना सकता है. जब यह मामला अदालत के सामने आया था, उस समय जिला बार एसोसिएशन ने आरोपी के पक्ष से मुकदमा नहीं लड़ने का निर्णय लिया था. पिछली सुनवाई के दौरान चार साल पहले के इस मामले में नीलू को दोषी ठहरा देने के बाद अदालत ने कहा कि इस मामले में दोषी को सजा 11 मई को सुनाई जाएगी. सीबीआई की ओर से अदालत में घटनास्थल से जुटाए गए सबूतों के सैंपल को नीलू के डीएनए से मिलान को कोर्ट ने महत्‍वपूर्ण सबूत माना.

पढ़ें- व्यापारी को रेप केस में फंसाने धमकी देकर मांगे ₹20 लाख, मॉडल गिरफ्तार

14 में से 12 सबूत थे नीलू के खिलाफ
सीबीआई ने 14 बिंदुओं पर जांच कर अदालत में दायर आरोप पत्र में 14 सबूत पेश किए थे. इनमें 12 नीलू के खिलाफ साबित हो जाने पर अदालत ने नीलू को दोषी करार दिया. सीबीआई ने जांच के दौरान सैकड़ों लोगों के खून के नमूने लिए थे और उनका मिलान मौके पर मिले नमूनों से किया था, लेकिन सीबीआई के हाथ कुछ नहीं लगा. इस बीच सीबीआई को चिरानी नीलू के बारे में जानकारी मिली, सीबीआई ने उस पर अपनी जांच केंद्रित की. मौके पर मिले नमूनों का मिलान नीलू के परिवार वालों से किया गया. इन नमूनों का मिलान होने के बाद सीबीआई नीलू के पीछे पड़ गई.

कॉल डिटेल की मदद से गिरफ्तार हुआ था नीलू
वारदात को अंजाम देने के बाद नीलू फरार हो गया था. अप्रैल 2018 में फोन कॉल डिटेल के आधार पर सीबीआई ने उसे हाटकोटी में एक बागवान के बगीचे से दबोच लिया. इसके बाद सीबीआई ने उसका डीएनए टेस्‍ट भी कराया, जिसमें मिलान हो गया और सीबीआई ने इस मामले को सुलझाने का दावा कर दिया. इसके अलावा दांतों के निशानों का भी मिलान हुआ था. गुड़िया के शरीर पर दो जगह दांतों के निशान मिले थे.

शिमला : गुड़िया दुष्कर्म और हत्याकांड में अदालत नीलू को दोषी करार दे चुकी है. सजा का एलान आज (11 मई) हो सकता है. मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में नीलू की सजा पर बहस होनी है. इससे पहले सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने आरोपी नीलू को भारतीय दंड संहिता की धारा 376(2)1, 376 ए, 302 और पोक्सो अधिनियिम की धारा-4 के तहत दोषी करार दिया है.

रेयरेस्ट ऑफ रेयर है मामला
यह अपराध जघन्य है और रेयरेस्ट ऑफ रेयर है. हालांकि, कोर्ट तथ्यों के आधार पर ही सजा सुनाएगा. जो धाराएं लगी हैं, उनके अनुसार दोषी को फांसी भी हो सकती है. इसके अलावा कोर्ट उम्रकैद की सजा भी सुना सकता है. जब यह मामला अदालत के सामने आया था, उस समय जिला बार एसोसिएशन ने आरोपी के पक्ष से मुकदमा नहीं लड़ने का निर्णय लिया था. पिछली सुनवाई के दौरान चार साल पहले के इस मामले में नीलू को दोषी ठहरा देने के बाद अदालत ने कहा कि इस मामले में दोषी को सजा 11 मई को सुनाई जाएगी. सीबीआई की ओर से अदालत में घटनास्थल से जुटाए गए सबूतों के सैंपल को नीलू के डीएनए से मिलान को कोर्ट ने महत्‍वपूर्ण सबूत माना.

पढ़ें- व्यापारी को रेप केस में फंसाने धमकी देकर मांगे ₹20 लाख, मॉडल गिरफ्तार

14 में से 12 सबूत थे नीलू के खिलाफ
सीबीआई ने 14 बिंदुओं पर जांच कर अदालत में दायर आरोप पत्र में 14 सबूत पेश किए थे. इनमें 12 नीलू के खिलाफ साबित हो जाने पर अदालत ने नीलू को दोषी करार दिया. सीबीआई ने जांच के दौरान सैकड़ों लोगों के खून के नमूने लिए थे और उनका मिलान मौके पर मिले नमूनों से किया था, लेकिन सीबीआई के हाथ कुछ नहीं लगा. इस बीच सीबीआई को चिरानी नीलू के बारे में जानकारी मिली, सीबीआई ने उस पर अपनी जांच केंद्रित की. मौके पर मिले नमूनों का मिलान नीलू के परिवार वालों से किया गया. इन नमूनों का मिलान होने के बाद सीबीआई नीलू के पीछे पड़ गई.

कॉल डिटेल की मदद से गिरफ्तार हुआ था नीलू
वारदात को अंजाम देने के बाद नीलू फरार हो गया था. अप्रैल 2018 में फोन कॉल डिटेल के आधार पर सीबीआई ने उसे हाटकोटी में एक बागवान के बगीचे से दबोच लिया. इसके बाद सीबीआई ने उसका डीएनए टेस्‍ट भी कराया, जिसमें मिलान हो गया और सीबीआई ने इस मामले को सुलझाने का दावा कर दिया. इसके अलावा दांतों के निशानों का भी मिलान हुआ था. गुड़िया के शरीर पर दो जगह दांतों के निशान मिले थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.