ETV Bharat / bharat

बुजुर्ग डॉक्टर से वसूली की काेशिश, बेटे काे दी जान से मारने की धमकी

मुंबई के उपनगर गोरेगांव में एक बुजुर्ग चिकित्सक से जबरन वसूली करने के प्रयास का मामले सामने आया है. इतना ही नहीं वसूली करने वालाें ने रकम नहीं देने पर डॉक्टर के साथ ही उनके बेटे काे भी जान से मारने की धमकी दी.

मुंबई
मुंबई
author img

By

Published : Sep 18, 2021, 4:08 PM IST

मुंबई : मुंबई के उपनगर गोरेगांव में एक बुजुर्ग चिकित्सक से जबरन वसूली करने की काेशिश का मामला सामने आया है.

बता दें कि बुजुर्ग चिकित्सक से 50 लाख रुपये की जबरन वसूली करने के प्रयास के आरोप में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये लोग खुद को कथित तौर पर नक्सली बताकर चिकित्सक से पैसे ऐंठना चाह रहे थे. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.

एक अधिकारी ने बताया कि जांचकर्ताओं ने खुलासा किया है कि इन तीनों ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर जबरन वसूली की योजना बनाई थी.

एक अधिकारी ने बताया कि गोरेगांव (ईस्ट) के पांडुरंग वडी इलाके में क्लिनिक चलाने वाले 76 वर्षीय चिकित्सक को बुधवार को एक पत्र मिला था जिसमें एक नक्सली संगठन ने उनसे 50 लाख रुपये की मांग की थी.

पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि बुर्का पहने एक महिला शिकायतकर्ता के क्लिनिक के बगल में एक फार्मेसी में आई थी और उसने लिफाफा डॉक्टर के रिश्तेदार को दिया था.

उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पुलिस महिला का पता लगाने में सफल रही और उनके अनुसार पुलिस टीमों को उसकी तलाश के लिए विरार, पालघर, नवी मुंबई, गोरेगांव और मलाड इलाकों में भेजा गया. महिला को आखिरकार नवी मुंबई के घनसोली में देखा गया और शुक्रवार को उसे पकड़ लिया गया, जबकि बाद में दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

इसमें आरोपियों ने धमकी दी थी कि पैसा नहीं देने पर चिकित्सक और उनके बेटे की हत्या कर दी जाएगी. इस बाबत वनराई पुलिस थाने में वसूली का मामला दर्ज किया गया था.

पुलिस उपायुक्त दत्ता नलवड़े ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखकर पुलिस ने आरोपियों का पता लगा लिया. आरोपी भाईसाखी बिस्वास (21), मोध हयात शाहा (45) और विक्रांत कीरत (50) ने बताया कि उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो देखकर यह साजिश रची थी.

इसे भी पढ़ें : 11 लाख रुपये की रंगदारी, तीन टैक्स अधिकारी सहित चार गिरफ्तार

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई : मुंबई के उपनगर गोरेगांव में एक बुजुर्ग चिकित्सक से जबरन वसूली करने की काेशिश का मामला सामने आया है.

बता दें कि बुजुर्ग चिकित्सक से 50 लाख रुपये की जबरन वसूली करने के प्रयास के आरोप में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये लोग खुद को कथित तौर पर नक्सली बताकर चिकित्सक से पैसे ऐंठना चाह रहे थे. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.

एक अधिकारी ने बताया कि जांचकर्ताओं ने खुलासा किया है कि इन तीनों ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर जबरन वसूली की योजना बनाई थी.

एक अधिकारी ने बताया कि गोरेगांव (ईस्ट) के पांडुरंग वडी इलाके में क्लिनिक चलाने वाले 76 वर्षीय चिकित्सक को बुधवार को एक पत्र मिला था जिसमें एक नक्सली संगठन ने उनसे 50 लाख रुपये की मांग की थी.

पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि बुर्का पहने एक महिला शिकायतकर्ता के क्लिनिक के बगल में एक फार्मेसी में आई थी और उसने लिफाफा डॉक्टर के रिश्तेदार को दिया था.

उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पुलिस महिला का पता लगाने में सफल रही और उनके अनुसार पुलिस टीमों को उसकी तलाश के लिए विरार, पालघर, नवी मुंबई, गोरेगांव और मलाड इलाकों में भेजा गया. महिला को आखिरकार नवी मुंबई के घनसोली में देखा गया और शुक्रवार को उसे पकड़ लिया गया, जबकि बाद में दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

इसमें आरोपियों ने धमकी दी थी कि पैसा नहीं देने पर चिकित्सक और उनके बेटे की हत्या कर दी जाएगी. इस बाबत वनराई पुलिस थाने में वसूली का मामला दर्ज किया गया था.

पुलिस उपायुक्त दत्ता नलवड़े ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखकर पुलिस ने आरोपियों का पता लगा लिया. आरोपी भाईसाखी बिस्वास (21), मोध हयात शाहा (45) और विक्रांत कीरत (50) ने बताया कि उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो देखकर यह साजिश रची थी.

इसे भी पढ़ें : 11 लाख रुपये की रंगदारी, तीन टैक्स अधिकारी सहित चार गिरफ्तार

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.