आगरा : इनर रिंग रोड टोल प्लाजा के पास रहनकला यमुना के पुल के ऊपर देर रात तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई.
हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी में फंसे लोगों को बमुश्किल बाहर निकाला. पुलिस ने जानकारी दी कि हादसे में चार लोगों की की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए हैं.
कार टोल प्लाजा से आगरा की ओर जा रही थी. पुलिस ने बताया कि हादसा 'यमुना एक्सप्रेसवे इनर रिंग रोड टोल प्लाजा' के पास मंगलवार रात करीब साढे 10 बजे हुआ. कार का टायर फटने के बाद वह डिवाइडर से टकरा कर पलट गई.
एत्मादपुर के पुलिस निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने कहा, 'कार में छह लोग सवार थे, जो किसी के जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे थे.'
पढ़ें- एएमयू में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर पर विवाद
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान आशीष (19), अरशद (19) और निखिल (18) के तौर पर हुई है. 16 वर्षीय एक किशोर की भी हादसे में मौत हो गई. ये सभी आगरा के निवासी थे. घायलों का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
(भाषा इनपुट के साथ)