पुरबा मेदिनीपुर: पश्चिम बंगाल के पुरबा मेदिनीपुर जिले में हल्दिया-मेचेड़ा राज्य राजमार्ग पर एक बड़ा हादसा हुआ है. इस राजमार्ग पर एक तेल टैंकर की एक बस से टकरा गया. इस हादसे में 27 यात्रियों के घायल होने की सूचना है. जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना रविवार दोपहर को तब हुई, जब एक तेल टैंकर और दक्षिण बंगाल राज्य परिवहन निगम (एसबीएसटीसी) की बस के बीच टक्कर हो गई.
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल यात्रियों को बाहर निकाला. सभी घायल यात्रियों को तोमलुक मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां 12 यात्रियों का इलाज किया गया और उन्हें तुरंत छुट्टी दे दी गई. हालांकि, बाकी के 15 लोगों को भर्ती करना पड़ा, क्योंकि उनकी चोटें गंभीर थीं.
सूत्रों के मुताबिक हादसा एक चौराहे के पास हुआ, जहां सड़क की मरम्मत का काम चल रहा था और जाम लग गया. बताया जा रहा है कि यह बस दीघा से कोलकाता जा रही थी. पुलिस के साथ आस-पास के लोगों ने भी बचाव कार्य में मदद की. फिलहाल इस हादसे के कारणों के बारे पुलिस ने नहीं बताया है, लेकिन आस-पास के लोगों की माने तो यह हादसा खराब सिग्नल सिस्टम के चलते हुआ है.
पढ़ें: Protest Against Right To Health Bill : महिला चिकित्सक अस्पताल में ताला लगाकर बेच रहीं हैं गोलगप्पे
इलाकाई लोगों का कहना है कि इलाके में ट्रैफिक सिग्नल प्वॉइंट्स काफी समय से दुरस्त नहीं हैं, जिसके चलते दुर्घटनाएं होती रहती है. इलाके के लोगों ने यह भी आरोप लगाया है कि कई बार इस मामले की शिकायत करने के बाद भी प्रशासन द्वारा इसे ठीक नहीं किया जा रहा है. इस हादसे के बाद प्रशासन की लापरवाही से नाराज इलाकाई लोगों ने वहां प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिसकी वजह से वहां जाम की स्थिति पैदा हो गई.