हैदराबाद: तेंलगाना के पेद्दापल्ली में सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड की भूमिगत खदान में हुए हादसे(Accident in Telangana coal mine) के बाद मंगलवार को भी बचाव कार्य जारी है. पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद से खदान में अब भी चार लोग फंसे हैं जिनको निकालने का प्रयास किया जा रहा है. इसमें दो अधिकारी भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि बचाव टीम मलबे को हाथ से निकाल रही है.
यह भी पढ़ें-रांची में बंद कोयला खदान में लगी आग
गौरतलब है कि यह हादसा सोमवार को दोपहर में करीब दो बजे हुआ. यहां, मजदूरों के खनन कार्य के दौरान छत का एक हिस्सा ढह गया. पुलिस ने बताया कि मलबे में सात लोग दब गए थे जिनमें से तीन लोगों को निकाल लिया गया है जबकि चार लोग अभी भी खदान में फंसे हैं. निकाले गए लोगों को अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.
(पीटीआई-भाषा)