नई दिल्ली : केंद्र ने बुधवार को कहा कि भारतीय नागरिकता के लिए अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान के हिंदू समुदाय के 4046 आवेदन राज्य सरकारों के पास लंबित हैं. गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि नागरिकता के आवेदनों पर ऑनलाइन कार्रवाई की प्रक्रिया अक्तूबर 2018 में शुरू की गई और इसका मकसद पारदर्शी तरीके से आवेदनों का शीघ्र निपटारा कर आवेदकों को सुविधा प्रदान करना है.
उन्होंने कहा कि ऑनलाइन माड्यूल में उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार 30 जुलाई तक हिन्दू समुदाय से संबंधित आवेदकों के 4046 आवेदन राज्य सरकारों के पास लंबित हैं. वहीं 10 आवेदन केंद्र सरकार के पास लंबित हैं.
राय ने कहा कि राजस्थान में 1541, महाराष्ट्र में 849, गुजरात में 555, मध्य प्रदेश में 490, छत्तीसगढ़ में 268, दिल्ली में 123 और उत्तर प्रदेश में 96 मामले लंबित हैं. उन्होंने कहा कि विगत पांच साल के दौरान 4171 मामलों में विदेशी नागरिकों को भारतीय नागरिकता प्रदान की गयी.
पढ़ें - निलंबित तृणमूल सांसदों के हंगामे के कारण राज्यसभा लॉबी के द्वार का शीशा टूटा
उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि इस वर्ष 25 जुलाई तक पाकिस्तानी नागरिकों से वीजा के 732 आवेदन मिले हैं और 286 वीजा प्रदान किए गए हैं, जिनमें विवाह सहित सामाजिक कार्यों के लिए भारत की यात्रा करने वाले लोग शामिल हैं.
(पीटीआई-भाषा )