ETV Bharat / bharat

पिछली तारीख से कराधान खत्म करने से सरकार और उद्योग के बीच भरोसा बढ़ा : राजनाथ

कराधान व्यवस्था खत्म कर दी गई है. इस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा ऐसा करने के बाद सरकार और उद्योग के बीच भरोसा बढ़ा है. पढ़ें पूरी खबर...

author img

By

Published : Sep 15, 2021, 9:48 PM IST

rajnath
rajnath

नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि पिछली तारीख से कराधान व्यवस्था को खत्म करने के बाद सरकार और उद्योग के बीच भरोसा बढ़ा है.

एक प्रमुख उद्योग मंडल द्वारा आयोजित भारत-अमेरिका आर्थिक शिखर सम्मेलन को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये संबोधित करते हुए सिंह ने आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार द्वारा लिए गए कई फैसलों का जिक्र किया और कहा कि वैश्विक निवेशकों का अब भारत में 'लालफीताशाही' की जगह 'लाल कालीन' से स्वागत हो रहा है.

उन्होंने कहा, 'हमने प्रगतिशील और निवेशकों के अनुकूल कर नीतियां तैयार की हैं. हमने पिछली तारीख से कराधान को विदा कर दिया है.'

सिंह ने कहा, 'पिछली तारीख से कराधान को खत्म करने के बाद सरकार और उद्योग के बीच भरोसा बढ़ा है. ऐसा करके हमने पिछली सरकार (संप्रग) की गलती को सुधारा है.'

पढ़ें :- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने MRSAM मिसाइल बेस का किया उद्घाटन

उन्होंने कहा कि सरकार इस पूरे दशक में 'गतिशील वृद्धि' की तैयारी कर रही है और अमेरिकी तथा भारतीय रक्षा फर्मों के बीच सैन्य उपकरणों के साझा-उत्पादन और साझा-विकास की बहुत गुंजाइश है.

रक्षा मंत्री ने कहा, 'कोरोना वायरस महामारी ने आपूर्ति श्रृंखलाओं में व्यवधान, औद्योगिक गतिविधियों में मंदी, यात्रा और पर्यटन उद्योग में नकारात्मक वृद्धि के मामले में नई चुनौतियां पेश की हैं और इसमें कोई संदेह नहीं है कि सामान्य स्थिति को बहाल करने और आगे का सफर तय करने में भारत-अमेरिका सहयोग की महत्वपूर्ण भूमिका होगी.'

भारत-अमेरिका चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित शिखर सम्मेलन में प्रमुख अमेरिकी रक्षा कंपनियों के कई शीर्ष अधिकारियों ने भाग लिया.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि पिछली तारीख से कराधान व्यवस्था को खत्म करने के बाद सरकार और उद्योग के बीच भरोसा बढ़ा है.

एक प्रमुख उद्योग मंडल द्वारा आयोजित भारत-अमेरिका आर्थिक शिखर सम्मेलन को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये संबोधित करते हुए सिंह ने आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार द्वारा लिए गए कई फैसलों का जिक्र किया और कहा कि वैश्विक निवेशकों का अब भारत में 'लालफीताशाही' की जगह 'लाल कालीन' से स्वागत हो रहा है.

उन्होंने कहा, 'हमने प्रगतिशील और निवेशकों के अनुकूल कर नीतियां तैयार की हैं. हमने पिछली तारीख से कराधान को विदा कर दिया है.'

सिंह ने कहा, 'पिछली तारीख से कराधान को खत्म करने के बाद सरकार और उद्योग के बीच भरोसा बढ़ा है. ऐसा करके हमने पिछली सरकार (संप्रग) की गलती को सुधारा है.'

पढ़ें :- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने MRSAM मिसाइल बेस का किया उद्घाटन

उन्होंने कहा कि सरकार इस पूरे दशक में 'गतिशील वृद्धि' की तैयारी कर रही है और अमेरिकी तथा भारतीय रक्षा फर्मों के बीच सैन्य उपकरणों के साझा-उत्पादन और साझा-विकास की बहुत गुंजाइश है.

रक्षा मंत्री ने कहा, 'कोरोना वायरस महामारी ने आपूर्ति श्रृंखलाओं में व्यवधान, औद्योगिक गतिविधियों में मंदी, यात्रा और पर्यटन उद्योग में नकारात्मक वृद्धि के मामले में नई चुनौतियां पेश की हैं और इसमें कोई संदेह नहीं है कि सामान्य स्थिति को बहाल करने और आगे का सफर तय करने में भारत-अमेरिका सहयोग की महत्वपूर्ण भूमिका होगी.'

भारत-अमेरिका चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित शिखर सम्मेलन में प्रमुख अमेरिकी रक्षा कंपनियों के कई शीर्ष अधिकारियों ने भाग लिया.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.