ETV Bharat / bharat

दिल्ली के बजट पर रोक मामला: सुशील गुप्ता बोले- ये राजनीतिक द्वेष को दिखाता है, जनता को परेशान ना करें पीएम

दिल्ली में आम बजट पर लगी रोक के मामले में आम आदमी पार्टी के नेता केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

sushil gupta on delhi budget
sushil gupta on delhi budget
author img

By

Published : Mar 21, 2023, 7:05 PM IST

दिल्ली के बजट पर रोक मामला: सुशील गुप्ता की प्रतिक्रिया

फरीदाबाद: मंगलवार को दिल्ली सरकार ने आम बजट पेश करना था. खबर है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली के बजट पर रोक लगा दी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बजट में बुनियादी ढांचे के विकास की तुलना में विज्ञापन/प्रचार के लिए अधिक फंड का प्रस्ताव है. गृह मंत्रालय ने इस पर दिल्ली सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है. जिस वजह से बजट को मंजूरी नहीं मिल पाई है.

केजरीवाल सरकार में मनीष सिसोदिया की जगह वित्त मंत्री कैलाश गहलोत बजट पेश करने वाले थे. इस मामले पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने प्रतिक्रिया दी है. ईटीवी भारत से बातचीत में सुशील गुप्ता केंद्र सरकार पर जमकर बरसे. भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. दिल्ली में बजट पेश नहीं होने पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हमारे बजट को पेश होने से रोक दिया है.

उन्होंने कहा कि ये इतिहास में पहली बार हुआ है कि बजट पेश होने से पहले बजट को रोक दिया गया. उन्होंने कहा कि हमने बजट को लेकर पूरी तैयारी कर ली थी. हमने फाइल केंद्र सरकार को दे दी थी, लेकिन वहां से हमें मंजूरी नहीं मिली. यही वजह है कि हम बजट पेश नहीं कर पाए. इसके अलावा सुशील गुप्ता ने हरियाणा सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हरियाणा में भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा बजट सत्र 2023: सीएम मनोहर लाल का बड़ा ऐलान, बारिश से खराब फसलों की करवाई जाएगी स्पेशल गिरदावरी

फरीदाबाद नगर निगम में करोड़ों रुपये के घोटाले हो जाते हैं, लेकिन इसकी जांच के नाम पर सिर्फ ठेकेदार और कुछ अधिकारियों का पकड़ा जाता है. भ्रष्टाचार की जड़ तक जाने की जहमत नहीं उठाई जाती. हरियाणा में दो दिनों से बारिश हो रही है. जिसकी वजह से गेहूं और सरसों की फसल खराब हो गई है. जिसके बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बारिश से प्रभावित फसलों की विशेष गिरदावरी करवाने की घोषणा की है. इस मुद्दे पर सुशील गुप्ता ने कहा कि सरकार घोषणाएं तो करती है, लेकिन कहती है कि पोर्टल पर आकर रजिस्ट्रेशन करवाएं. पोर्टल इनका चलता नहीं है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में किसानों से लेकर सरपंच तक हर वर्ग परेशान हैं.

दिल्ली के बजट पर रोक मामला: सुशील गुप्ता की प्रतिक्रिया

फरीदाबाद: मंगलवार को दिल्ली सरकार ने आम बजट पेश करना था. खबर है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली के बजट पर रोक लगा दी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बजट में बुनियादी ढांचे के विकास की तुलना में विज्ञापन/प्रचार के लिए अधिक फंड का प्रस्ताव है. गृह मंत्रालय ने इस पर दिल्ली सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है. जिस वजह से बजट को मंजूरी नहीं मिल पाई है.

केजरीवाल सरकार में मनीष सिसोदिया की जगह वित्त मंत्री कैलाश गहलोत बजट पेश करने वाले थे. इस मामले पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने प्रतिक्रिया दी है. ईटीवी भारत से बातचीत में सुशील गुप्ता केंद्र सरकार पर जमकर बरसे. भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. दिल्ली में बजट पेश नहीं होने पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हमारे बजट को पेश होने से रोक दिया है.

उन्होंने कहा कि ये इतिहास में पहली बार हुआ है कि बजट पेश होने से पहले बजट को रोक दिया गया. उन्होंने कहा कि हमने बजट को लेकर पूरी तैयारी कर ली थी. हमने फाइल केंद्र सरकार को दे दी थी, लेकिन वहां से हमें मंजूरी नहीं मिली. यही वजह है कि हम बजट पेश नहीं कर पाए. इसके अलावा सुशील गुप्ता ने हरियाणा सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हरियाणा में भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा बजट सत्र 2023: सीएम मनोहर लाल का बड़ा ऐलान, बारिश से खराब फसलों की करवाई जाएगी स्पेशल गिरदावरी

फरीदाबाद नगर निगम में करोड़ों रुपये के घोटाले हो जाते हैं, लेकिन इसकी जांच के नाम पर सिर्फ ठेकेदार और कुछ अधिकारियों का पकड़ा जाता है. भ्रष्टाचार की जड़ तक जाने की जहमत नहीं उठाई जाती. हरियाणा में दो दिनों से बारिश हो रही है. जिसकी वजह से गेहूं और सरसों की फसल खराब हो गई है. जिसके बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बारिश से प्रभावित फसलों की विशेष गिरदावरी करवाने की घोषणा की है. इस मुद्दे पर सुशील गुप्ता ने कहा कि सरकार घोषणाएं तो करती है, लेकिन कहती है कि पोर्टल पर आकर रजिस्ट्रेशन करवाएं. पोर्टल इनका चलता नहीं है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में किसानों से लेकर सरपंच तक हर वर्ग परेशान हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.