नई दिल्ली: आप पार्टी के पंजाब से राज्यसभा के सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी (AAP MP Vikramjit Singh Sahney) ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की पंजाब यात्रा के दौरान उनसे प्रदेश के लिए एक व्यापक वित्तीय पैकेज की घोषणा करने का आग्रह किया. इस सिलसिले में दिल्ली में आज मीडिया से बात करते हुए विक्रमजीत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आपातकाल के दौरान पंजाब में काफी समय बिताया है और वह राज्य के कमजोर वित्तीय स्थिति से पूरी तरह अवगत हैं.
बता दें कि आज प्रधानमंत्री मोदी ने मोहाली में होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन किया है. साहनी ने आंकड़े प्रस्तुत करते हुए कहा कि पंजाब सरकार पर 2.63 लाख करोड़ रुपए का कर्ज है जो कि राज्य की जीडीपी का 46 प्रतिशत है. और हर साल इस कर्ज पर ब्याज देने पर काफी राजस्व खर्च होता है. साहनी द्वारा प्रधानमंत्री से इस कर्ज पर ब्याज अधिस्थगन पर विचार करने का अनुरोध किया, ताकि पंजाब को वित्तीय व्यवस्था को मजबूत करने के लिए राहत दी जा सके. उन्होंने यह भी कहा कि दशकों से पंजाब राष्ट्रीय बफर स्टॉक में सबसे बड़ा योगदानकर्ता रहते हुए देश की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित कर रहा है. लेकिन इस खरीद के लिए इस्तेमाल किए गए धन पर केंद्र द्वारा ब्याज दरों की प्रतिपूर्ति नहीं की जा रही, जितना कि राज्य द्वारा वास्तव में खर्च किया गया है.
पराली जलाने की समस्या और उससे होने वाले प्रदूषण के मुद्दे को उठाते हुए विक्रमजीत साहनी ने कहा की पराली जलाने से रोकने के लिए किसानों को प्रोत्साहन राशि के रूप में केंद्र को 1500 रुपये प्रति एकड़ की दर से योगदान देना चाहिए, जो सर्दियों के महीनों में उत्तर भारत को बुरी तरह प्रभावित करने वाले प्रदूषण को रोकथाम में मददगार साबित होगा.
ये भी पढ़ें - पीएम मोदी ने कहा, गरीबों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सरकार एक साथ छह मोर्चों पर काम कर रही