ETV Bharat / bharat

Sanjay Singh target on ED: AAP सांसद ED के निदेशक पर करेंगे मानहानि का केस, जानें क्या है मामला - delhi latest news

AAP सांसद संजय सिंह ED पर हमलावर हैं. गुरुवार को उन्होंने कहा कि ईडी के निदेशक के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा, क्योंकि इन्होंने मुझे बदनाम किया है. सिंह ने ED के साथ-साथ PM मोदी और अडानी पर भी जमकर हमला बोला.

AAP सांसद संजय सिंह
AAP सांसद संजय सिंह
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 4:08 PM IST

संजय सिंह ने दिल्ली शराब घोटाले में नाम आने पर ED पर साधा निशाना.

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर ED पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह मैंने बुधवार को ईडी के खिलाफ उनकी कार्यशैली का कच्चा चिट्ठा खोला था और कैसे दबाव बनाकर झूठे केस दर्ज किए गए, उसी तरह आज एक बार फिर ईडी के कारनामे की पोल खोलने जा रहा हूं.

उन्होंने कहा कि मैं बहुत परेशान था और कई रात सो नहीं पाया. मैंने पूरा जीवन ईमानदारी से काम किया है. मेरा नाम मीडिया के माध्यम से आबकारी नीति घोटाले में उछाला गया है. उन्होंने मीडिया के सामने ED की चार्जशीट की कॉपी दिखाते हुए कहा कि यह 6 जनवरी की चार्जशीट है. इसमें दिनेश अरोड़ा ने बताया है कि अमित अरोड़ा की एक दुकान का ट्रांसफर संजय सिंह के डायरेक्शन पर मनीष सिसोदिया ने किया. अब सवाल यह है कि डायरेक्शन देने वाले संजय सिंह कौन होते हैं?

लेटर दिखाकर ED पर साधा निशानाः आप सांसद ने आगे कहा कि मैं यहां बता दूं कि इसका शराब घोटाले से कुछ लेना देना नहीं है. उन्होंने पत्र दिखाते हुए कहा कि इसमें दिनेश अरोड़ा ने कहा है कि एक्साइज कमिश्नर राहुल सिंह ने अमित अरोड़ा की दुकान ट्रांसफर करने के निर्देश दिए. इसके बाद उन्होंने तीसरी कॉपी दिखाते हुए कहा कि कोर्ट में दिनेश अरोड़ा ने कहा कि न मनीष शराब पीते हैं और न ही संजय सिंह. मैं ईडी के निदेशक और जांच अधिकारी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करूंंगा. मैं डरने वाला नहीं हूं और मैं लगातार मोदी और अडानी के घोटालों की पोल खोलता रहूंगा. उन्होंने इसे बदले की भावना के आधार पर उन्हें बदनाम करने की साजिश बताया.

अडानी की शिकायत करने के लिए मुश्किल से दिया समयः उन्होंने कहा कि मोदी और अडानी के घोटालों पर ईडी से मैंने 11 बार मिलने का समय मांगा. आखिरकार बड़ी मुश्किल से मेरी टीम ने अडानी महाघोटाले की शिकायत ईडी में रिसीव कराई. उन्होंने रिसीव हुई एक कॉपी दिखाते हुए कहा कि मैं हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट की ओर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं. इसमें भारत के सबसे बड़े कॉर्पोरेट समूह अडानी ग्रुप पर गंभीर आरोप लगाये गए हैं. ये आरोप इतने गंभीर है कि 25 जनवरी से अब तक अडानी ग्रुप के संयुक्त बाजार मूल्यांकन में 28 लाख करोड़ से अधिक का नुकसान हो चुका है.

यह भी पढ़ें-Sanjay Singh Blames ED: आप सांसद का ईडी पर गंभीर आरोप, कहा- ईडी धमकी देती है बेटी को कॉलेज नहीं जाने देंगे

संजय सिंह ने कहा कि जैसे जैसे समय निकल रहा है परत दर परत नए घोटाले सामने आ रहे हैं. इन घोटालों को मैं समय-समय पर संसद में और प्रेस कांफ्रेंस करके लगातार इनका खुलासा करता रहा हूं. अगर ईडी मेरे पत्र पर जांच करती है तो मैं इसके लिए सहयोग करूंगा. साथ ही उन्होंने जेल में बंद मुजरिम अतीक के बेटे का यूपी पुलिस द्वारा किए गए एनकाउंटर पर कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस को एनकाउंटर कैसे और किन कारणों से हुआ इसका पूरा पक्ष सामने रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें-Ramesh Bidhuri on Sanjay Singh: रमेश बिधूड़ी ने किया संजय सिंह के बयान पर पलटवार, कहा- जल्द ही जेल जाने वाले हो

संजय सिंह ने दिल्ली शराब घोटाले में नाम आने पर ED पर साधा निशाना.

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर ED पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह मैंने बुधवार को ईडी के खिलाफ उनकी कार्यशैली का कच्चा चिट्ठा खोला था और कैसे दबाव बनाकर झूठे केस दर्ज किए गए, उसी तरह आज एक बार फिर ईडी के कारनामे की पोल खोलने जा रहा हूं.

उन्होंने कहा कि मैं बहुत परेशान था और कई रात सो नहीं पाया. मैंने पूरा जीवन ईमानदारी से काम किया है. मेरा नाम मीडिया के माध्यम से आबकारी नीति घोटाले में उछाला गया है. उन्होंने मीडिया के सामने ED की चार्जशीट की कॉपी दिखाते हुए कहा कि यह 6 जनवरी की चार्जशीट है. इसमें दिनेश अरोड़ा ने बताया है कि अमित अरोड़ा की एक दुकान का ट्रांसफर संजय सिंह के डायरेक्शन पर मनीष सिसोदिया ने किया. अब सवाल यह है कि डायरेक्शन देने वाले संजय सिंह कौन होते हैं?

लेटर दिखाकर ED पर साधा निशानाः आप सांसद ने आगे कहा कि मैं यहां बता दूं कि इसका शराब घोटाले से कुछ लेना देना नहीं है. उन्होंने पत्र दिखाते हुए कहा कि इसमें दिनेश अरोड़ा ने कहा है कि एक्साइज कमिश्नर राहुल सिंह ने अमित अरोड़ा की दुकान ट्रांसफर करने के निर्देश दिए. इसके बाद उन्होंने तीसरी कॉपी दिखाते हुए कहा कि कोर्ट में दिनेश अरोड़ा ने कहा कि न मनीष शराब पीते हैं और न ही संजय सिंह. मैं ईडी के निदेशक और जांच अधिकारी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करूंंगा. मैं डरने वाला नहीं हूं और मैं लगातार मोदी और अडानी के घोटालों की पोल खोलता रहूंगा. उन्होंने इसे बदले की भावना के आधार पर उन्हें बदनाम करने की साजिश बताया.

अडानी की शिकायत करने के लिए मुश्किल से दिया समयः उन्होंने कहा कि मोदी और अडानी के घोटालों पर ईडी से मैंने 11 बार मिलने का समय मांगा. आखिरकार बड़ी मुश्किल से मेरी टीम ने अडानी महाघोटाले की शिकायत ईडी में रिसीव कराई. उन्होंने रिसीव हुई एक कॉपी दिखाते हुए कहा कि मैं हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट की ओर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं. इसमें भारत के सबसे बड़े कॉर्पोरेट समूह अडानी ग्रुप पर गंभीर आरोप लगाये गए हैं. ये आरोप इतने गंभीर है कि 25 जनवरी से अब तक अडानी ग्रुप के संयुक्त बाजार मूल्यांकन में 28 लाख करोड़ से अधिक का नुकसान हो चुका है.

यह भी पढ़ें-Sanjay Singh Blames ED: आप सांसद का ईडी पर गंभीर आरोप, कहा- ईडी धमकी देती है बेटी को कॉलेज नहीं जाने देंगे

संजय सिंह ने कहा कि जैसे जैसे समय निकल रहा है परत दर परत नए घोटाले सामने आ रहे हैं. इन घोटालों को मैं समय-समय पर संसद में और प्रेस कांफ्रेंस करके लगातार इनका खुलासा करता रहा हूं. अगर ईडी मेरे पत्र पर जांच करती है तो मैं इसके लिए सहयोग करूंगा. साथ ही उन्होंने जेल में बंद मुजरिम अतीक के बेटे का यूपी पुलिस द्वारा किए गए एनकाउंटर पर कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस को एनकाउंटर कैसे और किन कारणों से हुआ इसका पूरा पक्ष सामने रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें-Ramesh Bidhuri on Sanjay Singh: रमेश बिधूड़ी ने किया संजय सिंह के बयान पर पलटवार, कहा- जल्द ही जेल जाने वाले हो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.