नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के बुराड़ी से विधायक संजीव झा और अंबेडकर नगर से विधायक अजय दत्त से रंगदारी और जान से मारने की धमकी दी जा रही है. आम आदमी पार्टी के विधायकों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है.
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर ईटीवी भारत ने बुराड़ी से आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा और अंबेडकर नगर से विधायक अजय दत्त से बात की. आप विधायक संजीव झा ने कहा कि 20 जून को एक फोन आता है जिसमें फोन करने वाला खुद को नीरज बवानिया का भाई विक्की कोबरा बताता है. फोन करने वाला व्यक्ति 10 लाख रुपये मांगता है और कहता है कि अगर पैसा नहीं दोगे तो तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार दूंगा.
संजीव झा ने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर 21 जून को दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मिलकर शिकायत भी की है. जहां पर पुलिस कमिश्नर के निर्देश के बाद 21 जून केस दर्ज हुआ. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर 21 जून को पुलिस ने कार्यवाई कर ली होती तो अंबेडकर नगर से विधायक अजय दत्त को वही व्यक्ति धमकी देने से पहले एक बार सोचता. साथ ही कहा कि फोन करने वाला व्यक्ति अपना नाम विक्की कोबरा बता रहा है. गृह मंत्री अमित शाह से मामले की गंभीरता देखते हुए फोन करने वाले व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. जिससे कि इस तरह से अपराधी बेखौफ होकर न घूमे.
ये भी पढ़ें : विधायक संजीव झा काे नीरज बवानिया के नाम से धमकी देने वाला आडियाे क्लिप आया सामने
अंबेडकर नगर से विधायक अजय दत्त कहा कि 22 जून को रात करीब 11 बजे एक मैसेज आता है जिसमें कहा जाता है कि विक्की बरार को कल 12 बजे पांच लाख रुपए मिल जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि मैसेज करने वाले ने डराने के लिए पिस्तौल और कार्बाइन की वीडियो भी भेजी है. अजय दत्त ने कहा कि अगर दिल्ली में चुने हुए प्रतिनिधि सुरक्षित नहीं है तो आम जनता किस तरह से सुरक्षित रह सकती है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस में शिकायत कर दी है. उन्होंने कहा कि अभी तक पुलिस ने इस पूरे मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है. वह दिल्ली पुलिस और गृह मंत्री अमित शाह से मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.