लुधियाना: जिले के पुलिस आयुक्त कार्यालय में उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया, जब लुधियाना सेंट्रल से आम आदमी पार्टी के विधायक अशोक पाराशर पप्पी एक गैंगस्टर को लेकर पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचे. उनके हाथ में एक रिवॉल्वर थी जो गैंगस्टर से मिले थे. विधायक खुद हाथ में हथियार लेकर पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचे और पुलिस से अपील की कि इस युवक को सुधरने का मौका दिया जाए ताकि वह अपने परिवार के साथ सुखी जीवन व्यतीत कर सके.
विधायक अशोक पाराशर पप्पी ने कहा कि पिछली सरकारों की गलत नीतियों के कारण पंजाब के युवा बड़ी संख्या में गलत रास्ते पर चले गए थे. उन्होंने ऐसे ही भटके हुए एक युवक को अपने साथ लाएं हैं. युवक बहुत डरा हुआ है. उसे मारने का प्रयास भी किया गया था और अब वह खुद को सुधारना चाहता है इसलिए उसे आज थाने लाया गया है ताकि वह यहां अपना हथियार सरेंडर कर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर सके.
लुधियाना के पुलिस आयुक्त ने कहा कि यह अच्छी पहल है कि युवक खुद को सरेंडर कर रहा है. उन्होंने कहा कि उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं और वह कई घटनाओं में शामिल रहा है. एसएसपी ने कहा कि पुलिस बल भी काफी समय से इस युवक की तलाश कर रहा था और आज उसने खुद आकर कार्यालय में सरेंडर कर दिया. पुलिस आयुक्त ने कहा कि हम निश्चित रूप से युवाओं की यथासंभव मदद करेंगे लेकिन जिस अपराध में वह शामिल रहा है, उसके संबंध में हम आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेंगे.