नई दिल्लीः आप विधायक अमानतुल्लाह खाने के सहयोगी और आर्म्स एक्ट में फरार चल रहे कौसर इमाम सिद्दीकी उर्फ लड्डन (Kausar Imam Siddiqui alias Laddan) को पुलिस ने तेलंगाना से हिरासत में लिया है. बता दें, दिल्ली वक्फ बोर्ड में हुए कथित भ्रष्टाचार को लेकर एसीबी की छापेमारी के दौरान लड्डन के घर से पिस्टल मिला था, जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में जामिया नगर थाने में मामला दर्ज किया था. तब से वह फरार चल रहा था. लड्डन को हिरासत में लेने की पुष्टि दक्षिण पूर्वी जिले की डीसीपी ईशा पांडे ने की है.
12 लाख कैश, पिस्तौल और कारतूस भी मिले : बताया जा रहा है कि एसीबी की ओर से की गई छापेमारी में कौसर इमाम सिद्दीकी उर्फ लड्डन के यहां से एक लाल डायरी मिली है. दरअसल, छापेमारी के दौरान उसके घर से लाल डायरी के साथ ही 12 लाख रुपए कैश, एक बिना लाइसेंस की पिस्टल और कारतूस मिले थे. उसके ठिकाने से मिली लाल डायरी ने कई राज खोले हैं.
बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान एसीबी की टीम को मिली लाल डायरी में करोड़ों के अवैध लेनदेन का जिक्र है. साथ ही डायरी में गुजरात, बिहार और उत्तर प्रदेश में भी भेजे गए पैसों का जिक्र मिला है. इसके अलावा लाल डायरी में दुबई और सऊदी अरब से आए पैसों का भी उल्लेख मिला है. डायरी में मिली सभी जानकारियों के आधार पर एसीबी की टीम जांच में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि लाल डायरी में हुए खुलासे को लेकर अमानतुल्लाह खान से भी पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः कौसर इमाम सिद्दीकी के यहां से मिली लाल डायरी से खुले कई राज
कौसर इमाम सिद्दीकी उर्फ लड्डन घर से मिले थे 12 लाख कैश : छापेमारी के दौरान कौशल इमाम सिद्दीकी के घर से 12 लाख कैश और एक पिस्तौल और कारतूस मिला था, जिसके बाद दक्षिण पूर्वी जिले के जामिया नगर थाने की पुलिस टीम ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया है. वहीं अब सिद्दीकी के घर मिले लाल डायरी से चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.
अपडेट जारी...