ETV Bharat / bharat

AAP In Chhattisgarh Elections : आम आदमी पार्टी पेश करेगी छत्तीसगढ़ का गारंटी कार्ड, केजरीवाल और भगवंत मान कार्यकर्ताओं को देंगे चुनावी मंत्र - AAP In Chhattisgarh Elections

Arvind Kejriwal And Bhagwant Maan Raipur Visit आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल 19 अगस्त को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी होंगे.अरविंद केजरीवाल अपने दौरे में छत्तीसगढ़ वासियों के लिए पार्टी का गारंटी कार्ड पेश करेंगे. जिसमें छत्तीसगढ़ के हर वर्ग के लिए घोषणाएं होंगी. पिछले पांच महीनों में दोनों नेताओं की छत्तीसगढ़ की उनकी तीसरी यात्रा है.

AAP In Chhattisgarh Elections
छत्तीसगढ़ चुनाव में आप
author img

By

Published : Aug 18, 2023, 7:31 PM IST

Updated : Aug 19, 2023, 6:36 AM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता आ रहे हैं. 19 अगस्त को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. दोनों दिग्गजों का ये तीसरा छत्तीसगढ़ दौरा है.अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान दोपहर 12 बजे एयरपोर्ट रोड के जैन मानस भवन में आएंगे.जहां दोनों छत्तीसगढ़ की जनता के लिए घोषणा पत्र गारंटी कार्ड का ऐलान करेंगे.

हर वर्ग के लिए गारंटी कार्ड अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के दौरे को लेकर आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी हरदीप सिंह मुंडिया ने जानकारी दी है. जिसमें छत्तीसगढ़ के बच्चे ,किसानों ,महिलाओं और सभी वर्गों के लिए गारंटी कार्ड की घोषणा करेंगे

'' पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान रायपुर आ रहे हैं .पंजाब में आम आदमी पार्टी ने चुनाव के दौरान प्रदेश की जनता के लिए गारंटी कार्ड की घोषणा की थी.जिसे पूरा भी किया. अब छत्तीसगढ़ में भी घोषणापत्र का ऐलान करेंगे. छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है, तो उन सभी गारंटी को हम पूरा करेंगे.'' हरदीप सिंह मुंडिया, आप के छत्तीसगढ़ सहप्रभारी

कार्यकर्ताओं को दिया जाएगा जीत का चुनावी मंत्र : आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने बताया कि 19 अगस्त को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंतमान एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट के बाद वह सीधे जैनम मानस भवन में छत्तीसगढ़ियों के लिए गारंटी कार्ड का ऐलान होगा.इसके बाद कार्यकर्ताओं की बैठक ली जाएगी. जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र दिया जाएगा. केजरीवाल छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए गारंटी कार्ड भी जारी करेंगे कि राज्य में सत्ता में आने पर उनकी पार्टी क्या कार्य यहां करेगी.

हुपेंडी ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के दौरे और आप कार्यकर्ताओं के साथ उनकी बातचीत से विधानसभा चुनाव के लिए उनकी तैयारी मजबूत होगी. केजरीवाल ने पिछले महीने बिलासपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया था. मार्च में वह रायपुर में आप कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए थे. AAP ने 2018 में छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में पहली बार अपनी किस्मत आजमाई और 90 में से 85 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे लेकिन सफलता हासिल नहीं कर पाई.

Congress Political Affairs Committee: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की घोषणा, कुमारी शैलजा अध्यक्ष, भूपेश बघेल सहित 9 मंत्रियों के नाम
CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ के चुनावी रण के लिए कांग्रेस ने बनाई जंबो कमेटी, एक साथ चार समितियों का ऐलान !
Chhattisgarh Polls: पाटन विधानसभा से भाजपा का टिकट मिलने के बाद विजय बघेल का बड़ा बयान

मिशन 2023 में दमखम दिखाएगी आम आदमी पार्टी : 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी पूरे दमखम के साथ चुनाव में उतरने वाली है. ऐसे में अब लगातार आम आदमी पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व छत्तीसगढ़ में सक्रियता बनाए हुए हैं. अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का ये तीसरा दौरा है. इससे पहले बिलासपुर में हुई आम आदमी पार्टी की सभा में भारी संख्या में भीड़ जुटी थी. ऐसे में लगातार आम आदमी पार्टी बूथ लेवल से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रियता बढ़ा रही है. जिससे ये लग रहा है कि आने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी बड़े राजनीतिक दलों के लिए चुनौती पेश कर सकती है.

रायपुर : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता आ रहे हैं. 19 अगस्त को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. दोनों दिग्गजों का ये तीसरा छत्तीसगढ़ दौरा है.अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान दोपहर 12 बजे एयरपोर्ट रोड के जैन मानस भवन में आएंगे.जहां दोनों छत्तीसगढ़ की जनता के लिए घोषणा पत्र गारंटी कार्ड का ऐलान करेंगे.

हर वर्ग के लिए गारंटी कार्ड अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के दौरे को लेकर आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी हरदीप सिंह मुंडिया ने जानकारी दी है. जिसमें छत्तीसगढ़ के बच्चे ,किसानों ,महिलाओं और सभी वर्गों के लिए गारंटी कार्ड की घोषणा करेंगे

'' पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान रायपुर आ रहे हैं .पंजाब में आम आदमी पार्टी ने चुनाव के दौरान प्रदेश की जनता के लिए गारंटी कार्ड की घोषणा की थी.जिसे पूरा भी किया. अब छत्तीसगढ़ में भी घोषणापत्र का ऐलान करेंगे. छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है, तो उन सभी गारंटी को हम पूरा करेंगे.'' हरदीप सिंह मुंडिया, आप के छत्तीसगढ़ सहप्रभारी

कार्यकर्ताओं को दिया जाएगा जीत का चुनावी मंत्र : आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने बताया कि 19 अगस्त को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंतमान एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट के बाद वह सीधे जैनम मानस भवन में छत्तीसगढ़ियों के लिए गारंटी कार्ड का ऐलान होगा.इसके बाद कार्यकर्ताओं की बैठक ली जाएगी. जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र दिया जाएगा. केजरीवाल छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए गारंटी कार्ड भी जारी करेंगे कि राज्य में सत्ता में आने पर उनकी पार्टी क्या कार्य यहां करेगी.

हुपेंडी ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के दौरे और आप कार्यकर्ताओं के साथ उनकी बातचीत से विधानसभा चुनाव के लिए उनकी तैयारी मजबूत होगी. केजरीवाल ने पिछले महीने बिलासपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया था. मार्च में वह रायपुर में आप कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए थे. AAP ने 2018 में छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में पहली बार अपनी किस्मत आजमाई और 90 में से 85 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे लेकिन सफलता हासिल नहीं कर पाई.

Congress Political Affairs Committee: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की घोषणा, कुमारी शैलजा अध्यक्ष, भूपेश बघेल सहित 9 मंत्रियों के नाम
CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ के चुनावी रण के लिए कांग्रेस ने बनाई जंबो कमेटी, एक साथ चार समितियों का ऐलान !
Chhattisgarh Polls: पाटन विधानसभा से भाजपा का टिकट मिलने के बाद विजय बघेल का बड़ा बयान

मिशन 2023 में दमखम दिखाएगी आम आदमी पार्टी : 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी पूरे दमखम के साथ चुनाव में उतरने वाली है. ऐसे में अब लगातार आम आदमी पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व छत्तीसगढ़ में सक्रियता बनाए हुए हैं. अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का ये तीसरा दौरा है. इससे पहले बिलासपुर में हुई आम आदमी पार्टी की सभा में भारी संख्या में भीड़ जुटी थी. ऐसे में लगातार आम आदमी पार्टी बूथ लेवल से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रियता बढ़ा रही है. जिससे ये लग रहा है कि आने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी बड़े राजनीतिक दलों के लिए चुनौती पेश कर सकती है.

Last Updated : Aug 19, 2023, 6:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.