नई दिल्ली: मिजोरम में 7 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने हैं. इससे पहले 20 अक्टूबर को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशी नामांकन करेंगे. आम आदमी पार्टी ने भी मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए चार प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. दिल्ली स्थित पार्टी के मुख्य कार्यालय से चारों उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.
जानें कौन हैं चारों प्रत्याशी: AAP के नेशनल जनरल सेक्रेटरी डॉ. संदीप पाठक, मिजोरम के स्टेट प्रभारी राजेश शर्मा और मिजोरम के स्टेट प्रेसिडेंट एंड्रयू लालरेमकिमा ने पत्र जारी कर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की. इनमें एंड्रयू लालरेमकिमा, वनलालमाविया वानचावंग, जोसेफ बायकथियानघलीमा और ललंगैहौमा पछुआ का नाम शामिल है. AAP की ओर से मिजोरम विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की यह पहली सूची जारी की गई है.
इन पार्टियों ने जारी की है सूची: मिजोरम विधानसभा में कुल 40 सीटें हैं.चुनाव को लेकर बुधवार को ही भारतीय जनता पार्टी ने 23 उम्मीदवारों की दो सूची जारी की थी. 70 रोड मिजो नेशनल फ्रंट विपक्षी दल कांग्रेस और मिजोरम पिल्स मूवमेंट सहित अन्य प्रमुख दलों ने पहले ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी.
ये भी पढ़ें: लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए मिजोरम से चुनाव लड़ेगी Aam Aadmi Party, सीटों की घोषणा जल्द
इन मुद्दो को लेकर लड़ रही AAP: AAP ने नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में चुनाव लड़ने की घोषणा के साथ कहा था कि इन राज्यों में लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और लोगों को इन दिक्कतों से निकालने के लिए आप वहां चुनाव लड़ेगी. आम आदमी पार्टी ने नॉर्थ ईस्ट में शिक्षा, स्वास्थ्य महंगाई और बेरोजगारी समेत कई चीजों का मुद्दा उठाया है. हरियाणा में घर-घर जाकर पार्टी के कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी की नीतियों के बारे में लोगों को बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें: आगामी चुनावों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी अलर्ट, राज्यों के पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक