ETV Bharat / bharat

AAP Candidates list: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023, AAP ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी सूची

आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची की घोषणा की गई.

Etv BharatAAP announ 3rd list of Candidates for the upcoming karnataka Assembly election 2023
Etv Bharatआप ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची की घोषणा की
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 7:50 AM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल जोर- शोर से तैयारी में जुटे हैं. आम आदमी पार्टी (आप) भी चुनावी जंग में शामिल है. आप(AAP) की ओर से सोमवार को अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की गई. इस मौके पर आप नेता ने नंदिनी और अमूल दूध के मुद्दे को लेकर सत्तारूढ़ सरकारों पर निशाना साधा.

आप नेता बृजेश कलप्पा ने नंदिनी और अमूल को लेकर उठे विवाद पर चिंता व्यक्त की. विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी करते हुए उन्होंने अमूल मुद्दे के समय पर असंतोष व्यक्त किया. बृजेश कलप्पा ने इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चार महीने पहले अमूल और नंदिनी के विलय का मुद्दा लेकर आए थे. कर्नाटक के इतिहास में पहली बार ऐसी स्थिति आई है. इतना बड़ा फैसला लेते समय कर्नाटक सरकार की इजाजत लेनी चाहिए थी. उन्होंने इस मुद्दे पर केंद्र में बीजेपी की सरकार पर निशाना साधा.

ये भी पढ़ें- Karnataka Assembly Polls : सीएम बोम्मई बोले- मंगलवार या बुधवार को जारी होगी उम्मीदवारों की सूची

बृजेश कलप्पा ने कहा कि लाखों लोग केएमएफ से दूध बेच रहे हैं और खरीद भी रहे हैं. यह मुद्दा चुनाव के दौरान नहीं आना चाहिए था. इस फैसले ने कर्नाटक के लोगों को नाराज कर दिया है. विजया बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय हो गया, और अब विजया बैंक उपलब्ध नहीं है. स्टेट बैंक ऑफ मैसूर का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में विलय हो गया.

एसबीएम नाम गायब हो गया है. उन्होंने कहा कि इसी तरह केंद्र सरकार द्वारा नंदिनी को खत्म करने और उसकी जगह अमूल लाने की साजिश है. बृजेश कलप्पा ने कर्नाटक सरकार से आग्रह किया और चेतावनी दी कि वह अमूल को भारत में प्रवेश की अनुमति देना बंद करे. चुनाव होने दीजिए और नई सरकार अमूल की एंट्री पर फैसला ले सकती है. अन्यथा भाजपा सरकार कानून व्यवस्था की समस्या के लिए जिम्मेदार होगी जो अमूल मुद्दे के कारण उत्पन्न हो सकती है.

बेंगलुरु: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल जोर- शोर से तैयारी में जुटे हैं. आम आदमी पार्टी (आप) भी चुनावी जंग में शामिल है. आप(AAP) की ओर से सोमवार को अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की गई. इस मौके पर आप नेता ने नंदिनी और अमूल दूध के मुद्दे को लेकर सत्तारूढ़ सरकारों पर निशाना साधा.

आप नेता बृजेश कलप्पा ने नंदिनी और अमूल को लेकर उठे विवाद पर चिंता व्यक्त की. विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी करते हुए उन्होंने अमूल मुद्दे के समय पर असंतोष व्यक्त किया. बृजेश कलप्पा ने इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चार महीने पहले अमूल और नंदिनी के विलय का मुद्दा लेकर आए थे. कर्नाटक के इतिहास में पहली बार ऐसी स्थिति आई है. इतना बड़ा फैसला लेते समय कर्नाटक सरकार की इजाजत लेनी चाहिए थी. उन्होंने इस मुद्दे पर केंद्र में बीजेपी की सरकार पर निशाना साधा.

ये भी पढ़ें- Karnataka Assembly Polls : सीएम बोम्मई बोले- मंगलवार या बुधवार को जारी होगी उम्मीदवारों की सूची

बृजेश कलप्पा ने कहा कि लाखों लोग केएमएफ से दूध बेच रहे हैं और खरीद भी रहे हैं. यह मुद्दा चुनाव के दौरान नहीं आना चाहिए था. इस फैसले ने कर्नाटक के लोगों को नाराज कर दिया है. विजया बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय हो गया, और अब विजया बैंक उपलब्ध नहीं है. स्टेट बैंक ऑफ मैसूर का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में विलय हो गया.

एसबीएम नाम गायब हो गया है. उन्होंने कहा कि इसी तरह केंद्र सरकार द्वारा नंदिनी को खत्म करने और उसकी जगह अमूल लाने की साजिश है. बृजेश कलप्पा ने कर्नाटक सरकार से आग्रह किया और चेतावनी दी कि वह अमूल को भारत में प्रवेश की अनुमति देना बंद करे. चुनाव होने दीजिए और नई सरकार अमूल की एंट्री पर फैसला ले सकती है. अन्यथा भाजपा सरकार कानून व्यवस्था की समस्या के लिए जिम्मेदार होगी जो अमूल मुद्दे के कारण उत्पन्न हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.