ETV Bharat / bharat

Poster War In Delhi : दिल्ली में लगे पोस्टर, क्या भारत के पीएम पढ़े-लिखे होने चाहिए - दिल्ली प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना

आम आदमी पार्टी और बीजेपी में एक बार फिर पोस्टर वार शुरू हो गया है. इस बार आम आदमी पार्टी ने पीएम नरेंद्र मोदी को टारगेट करते हुए उनकी शैक्षिक योग्यता पर सवाल उठाए हैं. पोस्टर के जरिए लोगों से पूछा गया है कि ‘क्या भारत के प्रधानमंत्री पढ़े लिखे होने चाहिए?’

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 11:01 AM IST

Updated : Mar 30, 2023, 11:10 AM IST

दिल्ली प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना

नई दिल्ली : दिल्ली की राजनीति इन दिनों पोस्टर वार पर टिक गई है. कभी बीजेपी पोस्टर के जरिए आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करती है, तो आप भी पोस्टर जारी कर सीधे प्रधानमंत्री पर हमला करती है. एक बार फिर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के कई इलाकों में नए पोस्टर लगाए हैं. पोस्टर के सबसे ऊपरी हिस्से पर केजरीवाल का पार्षद लिखा हुआ है.

पोस्टर पर बहुत सारे सवाल लिखे गए हैं. जिसमें दिल्ली की जनता से पूछा गया है कि क्या देश के पीएम पढ़े लिखे होने चाहिए? पोस्टर पर आम आदमी पार्टी का नाम लिखा हुआ है, जबकि पिछले दिनों मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर में किसी पार्टी का नाम नहीं था और न ही किसी नेता का. जिसको लेकर दिल्ली में खूब राजनीति हुई थी. इस मामले में 100 से अधिक एफआईआर दर्ज हुई थी. बाद में पोस्टर लगाने की जिम्मेदारी आम आदमी पार्टी ने स्वीकार की थी.

वहीं, आम आदमी के नए पोस्टर पर दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने एक वीडियो जारी कर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि एक बार फिर से आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री के खिलाफ दुष्प्रचार करते हुए मोर्चा निकाला है. केजरीवाल को सलाह देते हुए खुराना ने कहा कि आप जितना देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ दुष्प्रचार करेंगे, प्रधानमंत्री की लोकप्रियता उतनी ही अधिक बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में कोरोना से दो मरीजों की मौत, संक्रमण दर 13.89 प्रतिशत पहुंची

उन्होंने कहा कि यह मैंने पिछले कई सालों से देखा है और आप यह ध्यान रखिए कि जिस तरह से आप देश के प्रधानमंत्री को अनपढ़ कह रहे और उन्हें गालियां दे रहे हैं. देश की जनता यह सब देख रही है. देश की जनता समय आने पर जवाब जरूर देगी. खुराना ने कहा कि पीएम का देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना हो या फिर दूसरे अन्य काम सभी बेहतर तरीके से करके देश का नाम रोशन किया है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल को चेताते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में आपको एक भी सीट नहीं मिलने वाली है.

ये भी पढ़ें : Flights Not Landed: खराब मौसम के चलते मंडराते रहे विमान, यात्रियों की बढ़ीं धड़कनें

दिल्ली प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना

नई दिल्ली : दिल्ली की राजनीति इन दिनों पोस्टर वार पर टिक गई है. कभी बीजेपी पोस्टर के जरिए आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करती है, तो आप भी पोस्टर जारी कर सीधे प्रधानमंत्री पर हमला करती है. एक बार फिर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के कई इलाकों में नए पोस्टर लगाए हैं. पोस्टर के सबसे ऊपरी हिस्से पर केजरीवाल का पार्षद लिखा हुआ है.

पोस्टर पर बहुत सारे सवाल लिखे गए हैं. जिसमें दिल्ली की जनता से पूछा गया है कि क्या देश के पीएम पढ़े लिखे होने चाहिए? पोस्टर पर आम आदमी पार्टी का नाम लिखा हुआ है, जबकि पिछले दिनों मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर में किसी पार्टी का नाम नहीं था और न ही किसी नेता का. जिसको लेकर दिल्ली में खूब राजनीति हुई थी. इस मामले में 100 से अधिक एफआईआर दर्ज हुई थी. बाद में पोस्टर लगाने की जिम्मेदारी आम आदमी पार्टी ने स्वीकार की थी.

वहीं, आम आदमी के नए पोस्टर पर दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने एक वीडियो जारी कर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि एक बार फिर से आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री के खिलाफ दुष्प्रचार करते हुए मोर्चा निकाला है. केजरीवाल को सलाह देते हुए खुराना ने कहा कि आप जितना देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ दुष्प्रचार करेंगे, प्रधानमंत्री की लोकप्रियता उतनी ही अधिक बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में कोरोना से दो मरीजों की मौत, संक्रमण दर 13.89 प्रतिशत पहुंची

उन्होंने कहा कि यह मैंने पिछले कई सालों से देखा है और आप यह ध्यान रखिए कि जिस तरह से आप देश के प्रधानमंत्री को अनपढ़ कह रहे और उन्हें गालियां दे रहे हैं. देश की जनता यह सब देख रही है. देश की जनता समय आने पर जवाब जरूर देगी. खुराना ने कहा कि पीएम का देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना हो या फिर दूसरे अन्य काम सभी बेहतर तरीके से करके देश का नाम रोशन किया है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल को चेताते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में आपको एक भी सीट नहीं मिलने वाली है.

ये भी पढ़ें : Flights Not Landed: खराब मौसम के चलते मंडराते रहे विमान, यात्रियों की बढ़ीं धड़कनें

Last Updated : Mar 30, 2023, 11:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.