ETV Bharat / bharat

Opposition Unity: बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक में कांग्रेस ने AAP को बुलाया, पटना में नाराज हो गए थे केजरीवाल

विपक्षी दलों की बेंगलुरु में होने वाली बैठक को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से बताया गया है कि उन्हें कांग्रेस की तरफ से बैठक में शामिल होने का न्यौता मिला है. इससे AAP को अध्यादेश के मुद्दे पर कांग्रेस द्वारा समर्थन मिलने की उम्मीद बनती दिख रही है.

f
f
author img

By

Published : Jul 7, 2023, 9:43 PM IST

नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार को लोकसभा चुनाव 2024 में रोकने के लिए विपक्षी नेता एकजुट हो रहे हैं. इसी क्रम में विपक्षी दलों की दूसरी बैठक बेंगलुरु में हो रही. खास बात है कि इसमें कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी (AAP) को निमंत्रित किया है. इस बात की जानकारी AAP नेताओं ने दी. पार्टी ने कहा है कि कांग्रेस ने हमें बेंगलुरु में होने वाली विपक्ष की बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. हालांकि, कांग्रेस की तरफ से इस मामले पर अब तक कोई बयान नहीं आया है.

  • #WATCH | Delhi: Sandeep Pathak, AAP leader on receiving invitation for the Opposition party meeting in Bengaluru, says, "...In the opposition party meeting in Patna, the Congress party had said that it would announce support for AAP & the people of Delhi on the ordinance issue… pic.twitter.com/lFxf6QKZ38

    — ANI (@ANI) July 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

AAP का कहना है कि पटना में 23 जून को हुई विपक्षी दलों की बैठक में कांग्रेस ने केंद्र के अध्यादेश पर कहा था कि संसद शुरू होने के 15 दिन पहले वह इसका विरोध करेगी. हमें उम्मीद है कि कांग्रेस जल्द अध्यादेश के खिलाफ अपने विरोध की घोषणा करेगी, क्योंकि संसद सत्र 20 जुलाई से शुरू होगा. इससे पहले AAP मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने शुक्रवार को कहा था कि अध्यादेश के मुद्दे पर कांग्रेस पहले अपना स्टैंड क्लियर करे.

  • #WATCH | "Congress party has sent an invitation for AAP (for opposition meet in Bengaluru), however, during the Patna opposition meet, in front of all like-minded parties, the Congress party had said that they will clear their stand on the Delhi ordinance, 15 days prior to… https://t.co/70r1uwk9GS pic.twitter.com/gmCykUFsSf

    — ANI (@ANI) July 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें-Centre Ordinance Row: केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ याचिका में सरकार ने कहा- NCCSA के गठन से सरकार हुई साइड लाइन!

पटना की बैठक से नाराज होकर वापस लौट गए थे केजरीवालः पटना में गत माह हुई विपक्षी दलों की बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा, पंजाब के सीएम भगवंत मान मौजूद रहे थे. लेकिन बैठक के बाद जब दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने प्रेस को संबोधित कर बैठक में हुई चर्चा के बारे में बताया तो सीएम केजरीवाल और उनकी पार्टी के लोग बाहर निकल गए. इसके बाद आम आदमी पार्टी द्वारा एक स्टेटमेंट जारी कर, विपक्षी एकजुटता के लिए ऐलान किया था कि जब तक कांग्रेस दिल्ली सरकार के खिलाफ लाए अध्यादेश के खिलाफ समर्थन नहीं देगी, तब तक वह आगे किसी भी बैठक में कांग्रेस के साथ शामिल नहीं होंगे.

यह भी पढ़ें-Opposition Unity Meeting : कांग्रेस पर दबाव बनाने की AAP की रणनीति! शिमला बैठक में शामिल होने पर संकट

नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार को लोकसभा चुनाव 2024 में रोकने के लिए विपक्षी नेता एकजुट हो रहे हैं. इसी क्रम में विपक्षी दलों की दूसरी बैठक बेंगलुरु में हो रही. खास बात है कि इसमें कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी (AAP) को निमंत्रित किया है. इस बात की जानकारी AAP नेताओं ने दी. पार्टी ने कहा है कि कांग्रेस ने हमें बेंगलुरु में होने वाली विपक्ष की बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. हालांकि, कांग्रेस की तरफ से इस मामले पर अब तक कोई बयान नहीं आया है.

  • #WATCH | Delhi: Sandeep Pathak, AAP leader on receiving invitation for the Opposition party meeting in Bengaluru, says, "...In the opposition party meeting in Patna, the Congress party had said that it would announce support for AAP & the people of Delhi on the ordinance issue… pic.twitter.com/lFxf6QKZ38

    — ANI (@ANI) July 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

AAP का कहना है कि पटना में 23 जून को हुई विपक्षी दलों की बैठक में कांग्रेस ने केंद्र के अध्यादेश पर कहा था कि संसद शुरू होने के 15 दिन पहले वह इसका विरोध करेगी. हमें उम्मीद है कि कांग्रेस जल्द अध्यादेश के खिलाफ अपने विरोध की घोषणा करेगी, क्योंकि संसद सत्र 20 जुलाई से शुरू होगा. इससे पहले AAP मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने शुक्रवार को कहा था कि अध्यादेश के मुद्दे पर कांग्रेस पहले अपना स्टैंड क्लियर करे.

  • #WATCH | "Congress party has sent an invitation for AAP (for opposition meet in Bengaluru), however, during the Patna opposition meet, in front of all like-minded parties, the Congress party had said that they will clear their stand on the Delhi ordinance, 15 days prior to… https://t.co/70r1uwk9GS pic.twitter.com/gmCykUFsSf

    — ANI (@ANI) July 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें-Centre Ordinance Row: केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ याचिका में सरकार ने कहा- NCCSA के गठन से सरकार हुई साइड लाइन!

पटना की बैठक से नाराज होकर वापस लौट गए थे केजरीवालः पटना में गत माह हुई विपक्षी दलों की बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा, पंजाब के सीएम भगवंत मान मौजूद रहे थे. लेकिन बैठक के बाद जब दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने प्रेस को संबोधित कर बैठक में हुई चर्चा के बारे में बताया तो सीएम केजरीवाल और उनकी पार्टी के लोग बाहर निकल गए. इसके बाद आम आदमी पार्टी द्वारा एक स्टेटमेंट जारी कर, विपक्षी एकजुटता के लिए ऐलान किया था कि जब तक कांग्रेस दिल्ली सरकार के खिलाफ लाए अध्यादेश के खिलाफ समर्थन नहीं देगी, तब तक वह आगे किसी भी बैठक में कांग्रेस के साथ शामिल नहीं होंगे.

यह भी पढ़ें-Opposition Unity Meeting : कांग्रेस पर दबाव बनाने की AAP की रणनीति! शिमला बैठक में शामिल होने पर संकट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.