नई दिल्ली: पंजाब विधानसभा चुनाव में बंपर सफलता के बाद अब आम आदमी पार्टी अन्य राज्यों में भी तेजी से संगठन को विकसित कर रही है. इसी क्रम में आप ने जम्मू और कश्मीर के लिए अपने संगठन के पदाधिकारियों की घोषणा की है. पार्टी ने जम्मू का चुनाव प्रभारी हरजोत सिंह बैंस को बनाया है. हरजोत सिंह बैंस फिलहाल पंजाब सरकार में मंत्री हैं. वहीं गौरव शर्मा को पार्टी ने जम्मू का प्रभारी और प्रदीप मित्तल को सह प्रभारी बनाया है.
इसके अलावे कश्मीर में आम आदमी पार्टी ने इमरान हुसैन को चुनाव प्रभारी बनाया है. हुसैन दिल्ली सरकार में मंत्री हैं. उनके साथ सलाउद्दीन को कश्मीर का प्रभारी बनाया गया है. बता दें कि जम्मू कश्मीर में लगातार आप का कुनबा बढ़ रहा है. हाल ही में कश्मीर में कई नेताओं ने पार्टी का दामन थामा है. आरएसपुरा की एक जनसभा के दौरान उद्योगपति सुनील गुप्ता सहित काफी संख्या में युवा आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे.
![AAP in Jammu and Kashmir](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ndl-01-aap-jammu-kashmir-vis-7201354_06052022071240_0605f_1651801360_298.jpg)
इससे पहले आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय ने जम्मू और कश्मीर से पैंथर पार्टी के पूर्व मंत्री और विधायक यशपाल कुंडल, पूर्व विधायक बलवंत सिंह मनकोटिया, विधायक उम्मीदवार सुरिंदर सिंह और आठ बीडीसी सदस्य और 10 पार्षदों समेत सैंकड़ों लोगों को आम आदमी पार्टी में शामिल किया था.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप