ETV Bharat / bharat

21 June Panchang : शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि आज, गृह प्रवेश व नए घर के निर्माण के लिए शुभ है आज का दिन - Today Shubh Muhurat

Today Panchang : आज शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है. सभी तरह के शुभ कार्य के लिए पुष्य एक शुभ नक्षत्र है. पढ़ें पूरी खबर..Ajj Ka Panchang. Today Shubh Muhurat

AAJ KA PANCHANG
आज का पंचांग
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 12:06 AM IST

आज का पंचांग : आज शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि और दिन बुधवार है, जो 3.09 मिनट तक चलेगी. गृहप्रवेश, गृह निर्माण, कलात्मक कार्यों के लिए शुभ तिथि मानी जाती है. इस दिन झगड़ों और मुकदमों से दूर ही रहना अच्छा है. अन्यथा बड़ी परेशानी में पड़ सकते हैं. समय का उपयोग धार्मिक कार्यों में करना बेहतर होगा.

आज के दिन चन्द्रमा कर्क राशि और पुष्य नक्षत्र में रहेगा. किसी भी तरह के शुभ कार्य के लिए पुष्य एक शुभ नक्षत्र है. पुष्य नक्षत्र तड़के 1.21 बजे तक रहेगा और इसके बाद अश्लेषा नक्षत्र शुरू हो जाएगा. आज के दिन 12.23 बजे से 2.08 बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. आज के दिन किसी भी नये काम की शुरुआत न करें. खासतौर से कारोबार या रिश्ते की. किसी नये जगह की यात्रा करने से भी परहेज करें. जरूरतमंद व्यक्ति को दान करें . हनुमान चालिसा का पाठ करें.

  1. 21 जून का पंचांग
  2. विक्रम संवत - 2080
  3. मास - आषाढ़ पूर्णिमांत
  4. पक्ष - शुक्ल पक्ष
  5. दिन - बुधवार
  6. तिथि - तृतीया
  7. ऋतु - ग्रीष्म
  8. नक्षत्र - पुष्य नक्षत्र 1.21 बजे तक इसके बाद अश्लेषा
  9. दिशा शूल - उत्तर
  10. चंद्र राशि - कर्क
  11. सूर्य राशि - मिथुन
  12. सूर्योदय - 5.24 बजे
  13. सूर्यास्त - 7.22 बजे
  14. आज के दिन विशेष मंत्र- गं गणपतये नम:

ये भी पढ़ें

आज का पंचांग : आज शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि और दिन बुधवार है, जो 3.09 मिनट तक चलेगी. गृहप्रवेश, गृह निर्माण, कलात्मक कार्यों के लिए शुभ तिथि मानी जाती है. इस दिन झगड़ों और मुकदमों से दूर ही रहना अच्छा है. अन्यथा बड़ी परेशानी में पड़ सकते हैं. समय का उपयोग धार्मिक कार्यों में करना बेहतर होगा.

आज के दिन चन्द्रमा कर्क राशि और पुष्य नक्षत्र में रहेगा. किसी भी तरह के शुभ कार्य के लिए पुष्य एक शुभ नक्षत्र है. पुष्य नक्षत्र तड़के 1.21 बजे तक रहेगा और इसके बाद अश्लेषा नक्षत्र शुरू हो जाएगा. आज के दिन 12.23 बजे से 2.08 बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. आज के दिन किसी भी नये काम की शुरुआत न करें. खासतौर से कारोबार या रिश्ते की. किसी नये जगह की यात्रा करने से भी परहेज करें. जरूरतमंद व्यक्ति को दान करें . हनुमान चालिसा का पाठ करें.

  1. 21 जून का पंचांग
  2. विक्रम संवत - 2080
  3. मास - आषाढ़ पूर्णिमांत
  4. पक्ष - शुक्ल पक्ष
  5. दिन - बुधवार
  6. तिथि - तृतीया
  7. ऋतु - ग्रीष्म
  8. नक्षत्र - पुष्य नक्षत्र 1.21 बजे तक इसके बाद अश्लेषा
  9. दिशा शूल - उत्तर
  10. चंद्र राशि - कर्क
  11. सूर्य राशि - मिथुन
  12. सूर्योदय - 5.24 बजे
  13. सूर्यास्त - 7.22 बजे
  14. आज के दिन विशेष मंत्र- गं गणपतये नम:

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.