ETV Bharat / bharat

सलमान खान को धमकी देने वाला युवक चढ़ा पुलिस हत्थे, जोधपुर से मुंबई ले गई Police - salman khan arrested by mumbai police

सलमान खान को ईमेल के जरिए धमकी देने वाले युवक को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया (bollywood star Salman Khan) है. आरोपी युवक जोधपुर का रहने वाला बताया जा रहा है.

bollywood star Salman Khan
bollywood star Salman Khan
author img

By

Published : Mar 26, 2023, 2:09 PM IST

जोधपुर. जिले के लूणी क्षेत्र के एक युवक को मुंबई पुलिस ने दिवंगत गायक सिद्धू मुसेवाला के पिता और फिल्म अभिनेता सलमान खान को ईमेल से जान से मारने की धमकी देने के आरोप में दस्तयाब किया गया है. रविवार को लूणी थाना क्षेत्र के रोहिचा कलां निवासी 21 वर्षीय धाकड़राम बिश्नोई को उसके घर से लूणी पुलिस दस्तयाब करके मुंबई पुलिस को सुपुर्द किया है. वहां प्रारंभिक पूछताछ के बाद मुंबई पुलिस उसे दस्तयाब कर ले गई. खास बात यह है कि मुंबई पुलिस उसको मुंबई लेकर निकलने के कुछ देर बाद ही पंजाब पुलिस भी धाकड़राम को लेने लूणी पहुंची, लेकिन तब तक मुंबई पुलिस उसे लेकर निकल गई थी. अब पंजाब पुलिस उसे पंजाब भी पूछताछ के लिए ले जाएगी.

एसीपी जयप्रकाश अटल ने बताया की मुंबई पुलिस की सूचना पर हमने उसे रोहिचा कला से दस्तयाब कर मुंबई पुलिस को सौंप दिया है. गिरफ्तार किए गए धाकड़राम बिश्नोई ने ईमेल के जरिए धमकी देने की बात सामने आई है. बिश्नोई ने ईमेल भेज कर लिखा- सिद्धू मुसेवाला का जो हाल हुआ है अगला तुम्हारा भी यही हाल होगा.

खुद को बताया कांग्रेस कार्यकर्ता: इस मामले में गिरफ्तार धाकड राम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खुद को कांग्रेस का ब्लॉक अध्यक्ष बता रखा है. जोधपुर पुलिस उसका स्थानीय रिकॉर्ड खंगाल रही है, क्योंकि कई फोटो हथियार के साथ सोशल मीडिया में डाले गए हैं.

पढ़ें : Salman khan : अभिनेता सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने केस दर्ज कर घर के बाहर बढ़ाई सुरक्षा

पहले डांगियावास थाने आई थी पंजाब पुलिस : इसी महीने छह मार्च को जोधपुर के डांगियावास पुलिस थाना इलाके से भी एक 14 साल के नाबालिग युवक से इसी मामले में सोशियल मीडिया पर धमकी के मामले में पंजाब पुलिस ने जोधपुर आकर पूछताछ की थी. लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं किया गया. इस बार मुंबई पुलिस जांच के बाद पहुंची और आरोपी को उठा कर ले गई.

लॉरेंस गैंग ने दी थी सलमान को धमकी : सलमान खान को सबसे पहले जोधपुर कोर्ट में सलमान खान को मारने की धमकी दी थी. इसके बाद बीते साल मूसेवाला की हत्या के बाद सलमान खान को मारने के लिए उसका गुर्गा रेकी करने गया था. सलमान के घर लेटर भी फेंका गया. इसके चलते ईमेल की धमकी को भी लॉरेंस से जोड़ कर देखा जा रहा है, क्योंकि लॉरेंस के फॉलवर्स बड़ी संख्या में जोधपुर जिले में हैं.

जोधपुर. जिले के लूणी क्षेत्र के एक युवक को मुंबई पुलिस ने दिवंगत गायक सिद्धू मुसेवाला के पिता और फिल्म अभिनेता सलमान खान को ईमेल से जान से मारने की धमकी देने के आरोप में दस्तयाब किया गया है. रविवार को लूणी थाना क्षेत्र के रोहिचा कलां निवासी 21 वर्षीय धाकड़राम बिश्नोई को उसके घर से लूणी पुलिस दस्तयाब करके मुंबई पुलिस को सुपुर्द किया है. वहां प्रारंभिक पूछताछ के बाद मुंबई पुलिस उसे दस्तयाब कर ले गई. खास बात यह है कि मुंबई पुलिस उसको मुंबई लेकर निकलने के कुछ देर बाद ही पंजाब पुलिस भी धाकड़राम को लेने लूणी पहुंची, लेकिन तब तक मुंबई पुलिस उसे लेकर निकल गई थी. अब पंजाब पुलिस उसे पंजाब भी पूछताछ के लिए ले जाएगी.

एसीपी जयप्रकाश अटल ने बताया की मुंबई पुलिस की सूचना पर हमने उसे रोहिचा कला से दस्तयाब कर मुंबई पुलिस को सौंप दिया है. गिरफ्तार किए गए धाकड़राम बिश्नोई ने ईमेल के जरिए धमकी देने की बात सामने आई है. बिश्नोई ने ईमेल भेज कर लिखा- सिद्धू मुसेवाला का जो हाल हुआ है अगला तुम्हारा भी यही हाल होगा.

खुद को बताया कांग्रेस कार्यकर्ता: इस मामले में गिरफ्तार धाकड राम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खुद को कांग्रेस का ब्लॉक अध्यक्ष बता रखा है. जोधपुर पुलिस उसका स्थानीय रिकॉर्ड खंगाल रही है, क्योंकि कई फोटो हथियार के साथ सोशल मीडिया में डाले गए हैं.

पढ़ें : Salman khan : अभिनेता सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने केस दर्ज कर घर के बाहर बढ़ाई सुरक्षा

पहले डांगियावास थाने आई थी पंजाब पुलिस : इसी महीने छह मार्च को जोधपुर के डांगियावास पुलिस थाना इलाके से भी एक 14 साल के नाबालिग युवक से इसी मामले में सोशियल मीडिया पर धमकी के मामले में पंजाब पुलिस ने जोधपुर आकर पूछताछ की थी. लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं किया गया. इस बार मुंबई पुलिस जांच के बाद पहुंची और आरोपी को उठा कर ले गई.

लॉरेंस गैंग ने दी थी सलमान को धमकी : सलमान खान को सबसे पहले जोधपुर कोर्ट में सलमान खान को मारने की धमकी दी थी. इसके बाद बीते साल मूसेवाला की हत्या के बाद सलमान खान को मारने के लिए उसका गुर्गा रेकी करने गया था. सलमान के घर लेटर भी फेंका गया. इसके चलते ईमेल की धमकी को भी लॉरेंस से जोड़ कर देखा जा रहा है, क्योंकि लॉरेंस के फॉलवर्स बड़ी संख्या में जोधपुर जिले में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.